खेल

IND Vs SA 2nd Test Day 1 Live: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट

पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है

इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से केपटाउन में शुरू होने जा रहा है. मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है. टीम इंडिया को सीरीज ड्रॉ करने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना जरूरी है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का टीम इंडिया का सपना अधूरा रह गया है. सीरीज ड्रॉ करने के इरादे से मैदान पर उतरने जा रहे टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिलेंगे.पहले टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा परेशानी का सबब एल्गर बने. भारत के गेंदबाज एल्गर के सामने बुरी तरह से नाकाम नज़र आ रहे थे. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना कि एल्गर के खिलाफ पहले मैच में बनाए गए उनके प्लान काम नहीं आए. रोहित शर्मा ने यह दावा किया है कि दूसरे टेस्ट में एल्गर को रोकने के लिए खास प्लान बनाए हैं.

टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े परेशानी पहले मैच में बुमराह के अलावा किसी और गेंदबाज का परफॉर्म नहीं करना रही. इस टेस्ट में गेंदबाजी अटैक में बदलाव होना तय है. आर अश्विन को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है. अश्विन के स्थान पर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग 11 में एंट्री मिलनी तय है. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा के खेलने पर भी सवाल कायम है. अगर कृष्णा को मौका नहीं मिलता है तो फिर आवेश खान को डेब्यू का मौका मिल सकता है.बैटिंग डिपार्टमेंट में टीम इंडिया कोई बदलाव नहीं करने जा रही है. रोहित शर्मा को यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और अय्यर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. इन तीनों युवा खिलाड़ियों के लिए यह मैच बेहद अहम साबित होने वाला है. अगर ये तीनों खिलाड़ी इस मैच में परफॉर्म नहीं कर पाते हैं तो फिर इंग्लैंड के खिलाफ इसी महीने खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में इनके खेलने पर सवाल खड़े हो सकते हैं.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!