लंदन में ब्रिटिश पार्लियामेंट के समक्ष पार्लियामेंट स्क्वायर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन
ओवरसीज इंडियन कल्चरल एसोसिएशन के तत्वधान में किया गया
![](https://jnsnews24.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-16-at-14.24.35-780x470.jpeg)
Aligarh JNS News 24 – लंदन में ब्रिटिश पार्लियामेंट के समक्ष पार्लियामेंट स्क्वायर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन ओवरसीज इंडियन कल्चरल एसोसिएशन के तत्वधान में किया गया ।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में काउंसलर सुनील चोपड़ा मेयर साउथ वर्क काउंसिल तथा नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री श्री हरि पांडे ने हिस्सा लियाl समारोह के प्रारंभ में ध्वजारोहण किया गया तथा वंदे मातरम गीत का उद्बोधन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि काउंसलर सुनील चोपड़ा ने कहा कि भारतवर्ष ने आजादी के बाद बहुत प्रगति की है आज हम विश्व की पांचवी बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुके हैं और हमें विश्वास है कि विज्ञान और तकनीकी, अध्यात्म और संस्कृति के बल पर आने वाले वर्षों में भारत विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा। उन्होंने कहा कि मुझे यहां लंदन में 43 वर्ष का समय हो गया आप सब भारतीयों के प्यार और स्नेह से मैं तीन बार डिप्टी मेयर और दो बार मेयर का दायित्व निभा चुका हूं ।हमारा प्रयास है कि लंदन में भी हम सब भारतीय मिलकर अपने देश की प्रगति के लिए कार्य करते रहें। समारोह के विशिष्ट अतिथि नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री श्री हरि पांडे ने कहा कि भारत और नेपाल का रिश्ता बहुत पुराना और प्रगाढ़ है ।यहां लंदन में भी हम नेपाली और भारतीय बहुत संख्या में रहते हैं हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि भारत इसी प्रकार प्रगति करता रहे। भारत की प्रगति से नेपाल को भी लाभ होगा ।हम नेपाली और भारतवासी मिलकर समृद्धि के लिए कार्य करेंगे ।मैं नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री के नाते भारतवर्ष के 77 में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गान जन गण मन का उद्बोधन हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री के के मोहिंदरा ने की। कार्यक्रम में मिस्टर राजन, मिस्टर रोनी ,डॉ राकेश सक्सेना अध्यक्ष फाउंडेशन ,इंजीनियर राहुल राज ,निर्मल सक्सेना,शनाया सहित अनेक भारतीयों ने हिस्सा लिया।