भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद वतन लौट चुके हैं
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद वतन लौट चुके हैं. पिछले दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम तय समय तक वतन नहीं लौट सकी. दरअसल, भारतीय टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ खराब मौसम के कारण बारबाडोस में ही फंसे रहे. लेकिन अब भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ वतन लौट चुके हैं. आज सुबह तकरीबन 6 बजे टीम इंडिया के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. वहीं, नई दिल्ली के होटल मौर्या में विराट कोहली समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी पहुंचे. इससे पहले विराट कोहली की फैमली होटल मौर्या पहुंच चुकी थी. लेकिन क्या आप होटल मौर्या में ठहरने की कीमत जानते हैं? मेक माइ ट्रिप के मुताबिक, इस होटल में रुकने के लिए एक रात की कीमत तकरीबन 12 हजार रुपए से शुरू होती है. इसके अलावा अलग-अलग सुविधाओं और बजट के मुताबिक कीमतें हैं. नई दिल्ली के होटल मौर्या को भारत के सबसे लग्जरी होटल में गिना जाता है. बारबाडोस से आने के बाद भारतीय खिलाड़ी होटल मौर्या में ठहरे हैं.