ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों और घरेलू अच्छे आंकड़ों के दम पर भारतीय शेयर बाजार में उछाल जारी
बीएसई का सेंसेक्स 96.95 अंक या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 73,903 के लेवल पर ओपन हुआ
ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों और घरेलू अच्छे आंकड़ों के दम पर भारतीय शेयर बाजार में उछाल जारी है. नए हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत हल्की तेजी के साथ ही हुई है. बीते शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों की शानदार तेजी और आज एशियाई बाजारों की मजबूत शुरुआत से पॉजिटिव संकेत मिले हैं जिसके दम पर घरेलू बाजार भी दौड़ रहे हैं.बीएसई का सेंसेक्स 96.95 अंक या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 73,903 के लेवल पर ओपन हुआ है. एनएसई का निफ्टी 25.10 अंक या 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 22,403 पर खुलने में कामयाब रहा है.
बैंक निफ्टी सहित अन्य सेक्टर में कैसा ट्रेड बैंक निफ्टी में हल्की मजबूती है और ये 47325 पर बना हुआ है. फार्मा शेयर भी एक फीसदी से ज्यादा उछले हैं. हेल्थकेयर इंडेक्स 0.56 फीसदी और ऑयल एंड गैस सेक्टर 0.53 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहे हैं.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल समझें
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर बढ़त के हरे दायरे में कारोबार कर रहे हैं और 16 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है. सेंसेक्स का टॉप गेनर एनटीपीसी है जो 2.68 फीसदी ऊपर है. पावरग्रिड 1.97 फीसदी तो सन फार्मा 0.63 फीसदी चढ़ा है. भारती एयरटेल 0.62 फीसदी की बढ़त पर है और इंडसइंड बैंक 0.56 फीसदी की ऊंचाई दिखा रहा है.
BSE का मार्केट कैप 3.93 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंचा
3,93,09,172.09 करोड़ रुपये यानी 393.09 लाख करोड़ रुपये का हो गया है. बीएसई पर ट्रेड को देखें तो 3286 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1347 शेयरों में गिरावट है और 1810 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. 129 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है और 161 शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. 13 शेयर ऐसे हैं जो 52 हफ्तों के निचले स्तर पर हैं. 146 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 94 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा हुआ है.
निफ्टी के शेयरों का हाल जानें
निफ्टी के 50 में से 22 शेयरों में तेजी है और 28 शेयरों में गिरावट है. यहां डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज का शेयर 2.75 फीसदी चढ़कर टॉप गेनर बना हुआ है. एनटीपीसी 1.95 फीसदी, पावरग्रिड 1.71 फीसदी और बजाज ऑटो 1.38 फीसदी चढ़े हैं. ओएनजीसी 1.36 फीसदी की बढ़त पर ट्रेड कर रहा है.
एनएसई की कैसी है तस्वीर
एनएसई पर 2322 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और 806 शेयर उछाल पर हैं जबकि 1428 शेयरों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. 88 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ बने हुए हैं. 78 शेयरो में अपर सर्किट लगा हुआ है वहीं 60 शेयरों में लोअर सर्किट लगा हुआ है. 239 शेयर बावन हफ्तों की ऊंचाई पर हैं और 154 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.