सोने के गहने का जितना शौक भारतीयों को है उतना दुनिया के किसी और देश में शायद देखने को नहीं मिलेगा
गोल्ड ज्वैलरी को लेकर भारतीय महिलाओं में खासकर खरीदारी का रुझान रहता
सोने के गहने का जितना शौक भारतीयों को है उतना दुनिया के किसी और देश में शायद देखने को नहीं मिलेगा. गोल्ड ज्वैलरी को लेकर भारतीय महिलाओं में खासकर खरीदारी का रुझान रहता है. देश में सोने के दाम में जारी लगातार तेजी का असर हालांकि इस ट्रेंड पर देखने को मिल रहा है. इस नए ट्रेंड के पीछे सोने की जोरदार बढ़ती कीमतों को ही कारण माना जा रहा है और सर्राफा बाजार में लगातार ग्राहक आ रहे हैं जो खास डिमांड कर रहे हैं. लेकिन अब इस काम में जोरदार तेजी देखी जा रही है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि देश में सोने के दाम में जो जोरदार तेजी आई है उसके बाद नए सोने की ज्वैलरी खरीदने के लिए ग्राहकों के पास ऑप्शन कम ही बच पाते हैं. सोने के भारी गहनों के लिए बड़ा खर्च करने से बचाव का एक तरीका ज्वैलरी खरीदारों ने निकाला है और इसका असर देश के सर्राफा बाजार के ट्रेंड पर भी देखा जा रहा है. घरों में रखे सोने के पुराने गहनों को गलवाकर और उनकी हाई वैल्यू के आधार पर नई ज्वैलरी बनवाने, खरीदने का ट्रेंड बढ़ गया है. इसके अलावा सोने की हल्की मॉडर्न ज्वैलरी खरीदी जा रही है जो महिलाएं आम तौर पर रोजाना के दौरान पहनती हैं और दफ्तर वगैरह पहनकर जा सकती हैं.ज्वैलर्स ने इस ‘ओल्ड टू न्यू ज्वैलरी’ के ट्रेंड के बारे में कहा कि ऐसे ग्राहकों की तादाद ज्यादा है जो पुराने गहनों से नए गहने बनवा रहे हैं. जानकारों का भी ये कहना कि ये ट्रेंड देश भर के सर्राफा बाजार में आता दिख रहा है और इसके पीछे सोने के बेतहाशा बढ़ते दाम ही कारण हैं. लोगों को शादियों के सीजन में खरीदारी करने की जरूरत पड़ती है और सोने की खरीद इसी रूप में ज्यादा हो रही है