भारत की ओर से मित्र राष्ट्र रूस को बड़ा झटका लगा
शिपर सोवकॉमफ्लोट की ओर से संचालित टैंकरों पर लदे रूसी तेल को नहीं खरीदेगी.
भारत की ओर से मित्र राष्ट्र रूस को बड़ा झटका लगा है. ब्लूमबर्ग न्यूज के मुताबिक भारत के सभी तेल रिफाइनरी कंपनियों ने अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण पीजेएससी सोवकॉम्फ्लोट टैंकरों पर ले जाए जाने वाले रूसी कच्चे तेल को लेने से इनकार कर दिया. इससे पहले रॉयटर्स ने सप्ताह की शुरुआत में बताया था कि भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज जो दुनिया के सबसे बड़े रिफाइनिंग कॉम्प्लेक्स की संचालक है, हाल के अमेरिकी प्रतिबंधों को देखते हुए शिपर सोवकॉमफ्लोट की ओर से संचालित टैंकरों पर लदे रूसी तेल को नहीं खरीदेगी.
पश्चिमी देशों ने रूस के साथ व्यापार करना कर दिया है बंद बता दें रूस की ओर से यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद से पश्चिमी देशों ने रूस से व्यापार करना बंद कर दिया है. जिसके बाद से रूसी कंपनियां भारत को काफी सस्ते में तेल उपलब्ध करा रही थीं. इस दौरान पश्चिमी देशों ने भारत को कई बार रूस के साथ व्यपार नहीं करने की धमकी भी दी. इसके बावजूद भारत ने रूस के साथ व्यपार करना जारी रखा था.