अलीगढ़

विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का स्टॉल लगाकर दी जानकारी

कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती विजय सिंहए मा० अध्यक्ष जिला पंचायत एवं चौधरी ऋषिपाल सिंहए मा० सदस्य विधान परिषद के द्वारा किया गया।

अलीगढ़  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, न्यूट्री सीरियल घटक योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव एवं मेला कार्यकम का आयोजन स्थान क्वार्सी कृषि फार्म परिसर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती विजय सिंहए मा० अध्यक्ष जिला पंचायत एवं चौधरी ऋषिपाल सिंहए मा० सदस्य विधान परिषद के द्वारा किया गया। उदघाटनोपरान्त मिलेट्स गेलरी का अवलोकन किया एवं सभी किसान भाईयों ने प्रथम बार मिलेट्स गेलरी को देखा और सराहना की। कार्यक्रम में चौधरी कृष्ण पाल सिंह, मा० जिलाध्यक्ष भाजपा उपस्थित रहे। डा० अजय वर्धन आचार्य, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू सतीश मलिक,  उप कृषि निदेशक  कृषि रक्षा, धीरेन्द्र सिंह चौधरी, जिला कृषि अधिकारीए अमित जयसवाल, जिला कृषि रक्षा अधिकारी,  मनोज कुमार पाण्डेयए जिला गन्ना अधिकारी, डा० ए०के० श्रीवास्तव, डा० के०डी० दीक्षित कृषि वैज्ञानिकए, डा० अशरफ अली, कृषि वैज्ञानिक उपस्थित रहे। मेला में राजकीय कृषि बीज भण्डार लोधा, राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद उ०प्र०, इफ्को, कृभको, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग,  मत्स्य विभाग, हनी, टाईटन सोलर, यू०पी० डास्प, क्षेत्रीय भूमि परीक्षण प्रयोगशाला, गन्ना विकास विभाग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पशुपालन विभाग, बाल विकास परियोजना शहर, आत्म निर्भर किसान अभियान, पायोनियर हाईब्रिड अभियान, समृद्धि प्रोड्यूसर कम्पनी लि०, कोमलिका फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी, ब्रज किसान फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी, शक्ति फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, सुद्धतम एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि०, मैजिक शो मैजीसियन संदीप शर्मा फिरोजाबाद आदि ने स्टाल लगाये।

मा० अध्यक्ष जिला पंचायत विजय सिंह ने मिलेट्स से बनने वाले खाद्य पदार्थ एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। राधेश्याम शर्मा प्रगतिशील कृषक ने जैविक खेती के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी। मा० सदस्य विधान परिषद चौधरी ऋषिपाल सिंह ने माँ सरस्वती के साथ-साथ कृष्ण जी के बडे भाई  बलदाऊ जी की प्रतिमा लगाये जाने पर भी महत्व दिया क्योंकि कृषि के जनक उन्ही को कहा जाता है। साथ ही कृषि विभाग के द्वारा चलायी जा रही चौपालों के माध्यम से भी तकनीकी जानकारी देने को कहा गया। मा० जिलाध्यक्ष चौधरी कृष्ण पाल सिंह ने अवगत कराया कि कृषि विभाग के द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कृषकों को लाभ प्राप्त हो रहा है। कृषि विभाग के द्वारा ट्रेक्टर व अन्य कृषि यंत्रों पर भी अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। विभाग द्वारा मिट्टी की जाँच ग्राम स्तर पर की जा रही है। किसान भाई अपनी मिट्टी की जाँच कराकर कृषि कार्य करें।अन्त में उप कृषि निदेशक यशराज सिंह द्वारा समस्त किसानों एवं अतिथिगणों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!