अलीगढ़

एलईडी वैन के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की दी गई जानकारी

यातायात नियमों की अनदेखी पड़ेगी भारी: 159 पर हुए चालान

अलीगढ़: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 9वें दिवस एलईडी वैन के माध्यम से संभागीय परिवहन कार्यालय समेत जिले के विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवेश कुमार एवं यात्री व मालकर अधिकारी डॉ0 ज्योति मिश्रा द्वारा विभिन्न मार्गों पर वाहनों में हूटर एवं प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों एवं वाहनों के शीशे पर काली फिल्म लगे वाहनों एवं बिना हेलमेट दुपहिया चलाने वाले, बिना सीटबेल्ट चार पहिया चलाने वाले एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान में वाहन चालकों को अपने वाहनों में अनाधिकृत हूटर एवं प्रेशर हॉर्न का प्रयोग न करने एवं वाहनों में काली फिल्म न लगाने के लिये जागरूक किया गया एवं दुपहिया वाहन चालकों को सदैव हेलमेट का प्रयोग करने तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीटबेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के लिये वाहन चालकों एवं आम जनमानस को जागरूक किया गया। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी व सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पैम्फलेट वितरित किये गये।एआरटीओ ने बताया कि चेकिंग अभियान के अन्तर्गत हेलमेट अभियोग में 73, सीटबेल्ट अभियोग में 23, मोबाइल फोन प्रयोग के अभियोग में 11, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अभियोग में 15 एवं रिफ्लेक्टर के अभियोग में 9 चालान, राँग साइड ड्राइविंग के 7 चालान, एवं अन्य मोटर वाहन अधिनियमों के उल्लंघन में 21 वाहनों के चालान किये गये, इस प्रकार कुल 159 चालान किये गये है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!