महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मिशन शक्ति 5.0 के तहत पहल
अलीगढ़ मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण की दिशा में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं

अलीगढ़ मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण की दिशा में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में महिला कल्याण विभाग से वंदना शर्मा एवं प्रशिक्षक अथक पटेल ने छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न तकनीकी गुर सिखाए। उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा केवल एक कला नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और साहस का प्रतीक है। विद्यालय की प्रधानाचार्या सहित समस्त स्टाफ इस अवसर पर उपस्थित रहा। इसी क्रम में ”ड्राइविंग माय ड्रीम्स” थीम के तहत महिला कल्याण विभाग, परिवहन विभाग एवं अमर उजाला के संयुक्त सहयोग से महिलाओं एवं वयस्क बच्चियों के लिए लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान लगभग 90 महिलाओं एवं बालिकाओं ने अपने लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन किए। जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी एवं सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं में जागरूकता के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की भावना को भी प्रोत्साहन मिलता है।



