अलीगढ़

इनरव्हील क्लब अलीगढ़ सिटी ने नववर्ष के उपलक्ष्य में बांटे कंबल

नववर्ष के अवसर पर इनरव्हील क्लब अलीगढ़ सिटी ने समाज सेवा की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाते हुए

इनरव्हील क्लब अलीगढ़ सिटी ने नववर्ष के उपलक्ष्य में बांटे कंबल नववर्ष के अवसर पर इनरव्हील क्लब अलीगढ़ सिटी ने समाज सेवा की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाते हुए ठंड में ठिठुरते ज़रूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किए। यह कार्यक्रम सजन कुमार जैन विद्यालय आगरा रोड पर हुआ ।यह कार्यक्रम क्लब की अध्यक्ष रागिनी वार्ष्णेय के नेतृत्व में आयोजित किया गया। क्लब की सचिव नीना जैन, कोषाध्यक्ष ललिता वार्ष्णेय, चार्टर अध्यक्ष काविता गुप्ता, शुभ्रा जैन, परुल जिंदल, रानी उपाध्याय, सीमा जैन और प्रीति सक्सेना सहित अन्य सदस्य इस मौके पर उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव नीना जैन और मुकेश जैन जी का विशेष योगदान रहा। क्लब की अध्यक्ष रागिनी वार्ष्णेय ने कहा कि नववर्ष की शुरुआत समाज सेवा के कार्य से करना हम सभी के लिए गर्व की बात है। यह पहल क्लब के परोपकारी दृष्टिकोण और समाज के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों ने इस सेवा कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई। क्लब ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के समाज सेवा के कार्य नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!