कासगंज

पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा आपरेशन जागृति के सम्बन्ध में महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक

ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत सोरों गेट चौकी पर पिंक बूथ चौकी का फीता काटकर किया गया उदघाटन

पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़ श्री शलभ माथुर व पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित एवं चेयरमेन श्रीमती मीना माहेश्वरी द्वारा ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत सोरों गेट चौकी पर पिंक बूथ चौकी का फीता काटकर उदघाटन किया गया । पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ महोदय व पुलिस अधीक्षक कासगंज महोदय द्वारा आपरेशन जागृति के सम्बन्ध में महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में बताया तथा युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा के बारे में जागरूक किया, हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पोक्सों अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक किया व जन समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में समझाया गया एवं ऐसे मामलों में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने हेतु लोगों जागृत किया गया। इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 112,1076,1090,1930,1098,102,108 आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अजीत चौहान, थाना प्रभारी कासगंज श्री सुधीर कुमार, महिला थाना प्रभारी श्रीमती सरिता व अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण तथा श्रीगणेश इन्टर कालेज की बालिकाए एवं अन्य सम्मानित मौजूद रहे ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!