इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद पर भर्ती निकाली है. रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू
आखिरी तारीख 21 अगस्त 2024 है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी जैसे कई पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद पर भर्ती निकाली है. रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2024 है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी जैसे कई पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. सेलेक्शन कैसे होगा, पात्रता क्या है, यहां चेक करें जरूरी डिटेल.इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 896 पद भरे जाएंगे. ये वैकेंसी सीआरपी एसपीएल – XI 2025-26 के अंतर्गत निकली हैं. इस कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस के माध्यम से स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 11 बैंक भाग लेंगे यानी चयनित कैंडिडेट्स को इन बैंकों में नौकरी मिलेगी.इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित होगी फिर मेन्स और अंत में इंटरव्यू लिया जाएगा. एक चरण की परीक्षा पास करने के बाद ही दूसरे चरण की परीक्षा देने का मौका मिलेगा. एग्जाम की तारीखें जारी कर दी गई हैं.इन पदों का नोटिस 31 जुलाई को जारी हुआ था, 1 अगस्त से रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 अगस्त है. प्री परीक्षा की तारीख 9 नवंबर 2024 है. वहीं मेन्स एग्जाम का आयोजन 14 दिसंबर 2024 के दिन होगा. इसके बाद इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे. प्री पास करने वाले मेन्स देंगे और मेन्स पास करने वाले इंटरव्यू आयोजित में शामिल होंगे.इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीबीएस कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 175 रुपये है. इस राशि में जीएसटी जुड़ा हुआ है.आवेदन करने के लिए योग्यता पद के हिसाब से भिन्न है. जैसे आईटी ऑफिसर पद के लिए चार साल की इंजीनियरिंग डिग्री लिए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. वहीं एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर पद के लिए एग्रीकल्चर में बैचलर्स डिग्री लिए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. इसी प्रकार बाकी सभी पदों के लिए पात्रता तय की गई है. मोटे तौर पर संबंधित विषय में ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.एज लिमिट 20 से 30 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. इसके अलावा पात्रता संबंधी जानकारियां आप ऊपर दिए नोटिस से चेक कर सकते हैं.इन पदों पर सेलेक्ट होने पर नेट सैलरी लगभग 55 हजार से 60 हजार रुपये महीने के करीब है. इसके अलावा भी कैंडिडेट्स को बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं.