इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आज यानी 9 जनवरी के दिन सीए इंटर और फाइनल परीक्षा के नतीजे रिलीज करेगा
जारी होने के बाद इसे कहां और कैसे चेक कर सकते हैं. जानें.
आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल परीक्षा के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. आज यानी 9 जनवरी 2024 दिन मंगलावर को इन परीक्षाओं के नतीजे जारी किए जा सकते हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन एग्जाम्स में शामिल हुए हों, वे रिलीज होने के बाद रिजल्ट आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – icia.nic.in. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट कुछ ही देर में जारी किया जा सकता है. ताजा अपडेट के लिए इस वेबसाइट से जुड़े रहें.
रिलीज होने के बाद ऐसे करें चेक
- रिलीज होने के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी icai.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको रिजल्ट लिंक दिखेगा जिस पर इंटर और फाइनल परीक्षा के नतीजे दिए होंगे.
- आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने डिटेल डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी होगी.
- इस बारे में कोई भी अपडेट पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े रहें.
इतने अंक हैं जरूरी
आईसीएआई सीए इंटर परीक्षा पास करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने हर पेपर में अलग-अलग 40 परसेंट अंक और ओवरऑल हर ग्रुप में कम से कम 50 परसेंट अंक पाए हों. वहीं फाइनल परीक्षा के रिजल्ट के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने कम से कम हर पेपर में 40 परसेंट अंक और ओवरऑल कम से कम 50 प्रतिशत अंक पाए हों. इस साल के नतीजे कैसे रहते हैं, ये कुछ ही देर में क्लियर हो जाएगा. वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.