अलीगढ़

विद्युत विभाग के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश

जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से बदला गया फुंका ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में हर्ष

अलीगढ़  : गाँव बृजा नगला माजरा, ग्राम कुराना, तहसील खैर में 5 जून से फुंके हुए ट्रांसफार्मर के कारण पिछले लगभग एक माह से बिजली आपूर्ति बाधित थी, जिससे ग्रामवासियों को भीषण गर्मी व अंधेरे में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों द्वारा लगातार विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका था, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त था। ग्रामवासी जसवंत सिंह द्वारा शुक्रवार 04 जुलाई को कलैक्ट्रेट जनता दर्शन में जिलाधिकारी संजीव रंजन को इस विषय में शिकायत प्रेषित की गई। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने शिकायत को गम्भीरता के साथ संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश देते हुए कड़ी नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए ट्रांसफार्मर फुंकने, तार टूटने संबंधी शिकायत प्राप्त होते ही जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी के आदेश के उपरांत महज दो घण्टे के भीतर ट्रांसफार्मर को बदलकर विद्युत आपूर्ति पुनः सुचारु कर दी गई। डीएम की इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में हर्ष व उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा समय पर की गई पहल से उन्हें भीषण गर्मी और अंधेरे से राहत मिली है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने के लिए प्रतिबद्ध है और आमजन से अपील की कि किसी भी समस्या की जानकारी समय रहते दें ताकि उसका तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!