हाथरस

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के बैनर तले श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा द्वादशीद्ध के उपलक्ष्य में शहर में हिंदूवादियों ने निकाली विशाल बाइक शोभायात्रा

जगह जगह हुआ स्वागत, लगे जय श्री राम के नारे

हाथरस। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंगदल के बैनर तले श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा द्वादशीद्ध के उपलक्ष्य में श्री रामजी भव्य यात्रा ;वाईक यात्राद्ध 22 जनवरी बुधवार को प्रातः 11 बजे बागला कालेज से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मुख्य बाजारों से होती हुई। डी.आर.बी. इण्टर कालेज, आगरा रोड, पर समापन हुई। इस शोभायात्रा का शहर में जगह, जगह पुष्प वर्षा एवं मिठाई वितरण कर स्वागत किया गया।

 

इस अवसर पर राहुल उपाध्याय ;विभाग गौ रक्षा प्रमुखद्ध, अंतर राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, महामंत्री रमेश सिंह, उपाध्यक्ष रुपकिशोर ‘जीके’, सौनू कैटर्स, पंकज मित्तल, वीरेन्द्र गुप्ता, नगर अध्यक्ष गोपाल अगव्राल, महामंत्री – नीरज शर्मा, उमेश चन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय बजरंगदल से जिलाध्यक्ष अभिषेक खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष रोहित राजपूत,महामंत्री अभिषेक पुरोहित, सुरेश कश्यप, मोहित वाष्र्णेय, नगर अध्यक्ष गौरव पाठक, उपाध्यक्ष रिंकल सैन, गौरक्षा प्रमुख रंजीत सैन, प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दपा रामू भारद्वाज, मंत्री कन्हैया कौशिक, उपाध्यक्ष मनोज भारद्वाज भूरा भारद्वाज, महामंत्री राजकुमार भारद्वाज , प्रखण्ड अध्यक्ष रुहेरी केशव, अनिल कुमार शर्मा, रोहित राजपूत, शिवम गोस्वामी, इनके अलावा रौनक वाष्र्णेय, सूरज, गोपाल गौड़, हरेन्द्र पण्डित, रितिक, सौनू, धु्रव, दीपक, ईशू, उमेश, लालाराम, हरेन्द्र, रितिक, सतेन्द्र, गोपाल गौड़, अंबुज, अभिषेक, पवन, मोहित, उज्जवल, राॅकी, मोहित ठाकुर, मनीष, लाकेन्द्र चैधरी, रानू चैघरी, बच्चू चैधरी, रजत पण्डित, विशाल पण्डित, मन्नी पण्डित, लालो पण्डित, रोहित पण्डित, रिषभ, नीतेश, अरुण, अंकित, बादल, रवि, बन्टू, हिमांशु, जतिन मित्तल, संजय अग्रवाल , शिवम वाष्र्णेय, सौरभ शर्मा, यश, दिनेश, राजेन्द्र पाठक, कृष्णा चैधरी, प्रियांशु भारद्वाज, अमर सिंह , पवन शर्मा, गगन पण्डित, रितिक वाल्मिकी, गोपाल गौड़, अजीत कुमार, सुशील, अमित ठाकुर, धर्मेन्द्र , दीपक कश्यप , दीपक राणा, शिवम अग्रवाल, विशाल, हेमू, अनुज, अंशू, करन, विकास आदि लोग मौजूद रहे ।

हाथरस से जिला संवाददाता मनोज शर्मा की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!