अलीगढ़

मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में सिंचाई बंधु बैठक संपन्न

अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश

अलीगढ़ : मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में  सिंचाई बंधु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सिंचाई, विद्युत, स्वच्छता, फसल बीमा, नहर सफाई, फसल नुकसान एवं मुआवजा से संबंधित विभिन्न जनहित के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।   बैठक में मा0 विधायक छर्रा ठा0 रवेन्द्र पाल सिंह समेत सिंचाई विभाग, नगर निगम, नलकूप, विद्युत एवं कृषि आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। नगर निगम से आए अधिकारी कर्मचारियों से मा0 अध्यक्ष ने बैठक में उठाई गई समस्याओं के निराकरण की स्थिति पूछी, किन्तु प्रस्तुत उत्तर संतोषजनक नहीं रहा। डीपीआरओ द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर जहां समस्याओं पर चर्चा न हो सकी। मा0 अध्यक्ष एवं विधायक द्वारा डीपीआरओ के बैठक में प्रतिभाग न करने पर रोष प्रकट किया गया एवं बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अवगत कराने के निर्देश दिए गए। नलकूप विभाग की समीक्षा में पाया गया कि 16 नलकूप विद्युत एवं यांत्रिक दोष के कारण बंद हैं, जबकि विगत बैठक में बंद नलकूपों को चालू कराने की कार्यवाही पूरी कर ली गई थी। अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि सभी नलकूपों को शीघ्र चालू कर किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाए।बैठक में बताया गया कि खरीफ की फसल बरसात के दौरान काफी प्रभावित हुई थी, जिसका सर्वेक्षण कार्य प्रगति पर है। इस पर मा0 अध्यक्ष ने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि सर्वेक्षण कार्य समयबद्ध रूप से पूरा कराया जाए ताकि किसानों को समय से राहत मिल सके। उन्होंने कृषि विभाग को अधिक से अधिक फसल बीमा कराने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए। सिंचाई व्यवस्था पर चर्चा के दौरान बताया गया कि सेंगर नदी और नीम नदी की सफाई का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जिससे भविष्य में जलभराव की समस्या से राहत मिल सकेगी। किसान प्रमोद वर्मा ने लहटोई ड्रेन/सेंगर नदी की सफाई पर जोर देते हुए कहा कि यदि इसकी समय से सफाई हो जाती तो शहर को जलभराव से भी मुक्ति मिल जाती और किसान भी परेशान न होते। मा0 विधायक छर्रा ठा0 रवेंद्र पाल सिंह ने कहा कि नहरों की जमीनों पर हुए अतिक्रमण की जांच कराते हुए कब्जामुक्त कराया जाए, ताकि पानी के सुचारु निकास में बाधा न हो और मुआवजा निर्धारण में भी पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि नहरों की सिल्ट को सड़क पर न डाला जाए कच्ची पटरी पर ही डाला जाए, जिससे आवागमन प्रभावित न हो। नहर सफाई के दौरान उगे अनाधिकृत पौधों को भी जड़ से हटाने के निर्देश दिए किसान चौधरी नवाब सिंह ने उटासानी गांव में लटकते विद्युत तारों को ऊंचा करने की मांग रखते हुए कहा कि कभी भी अप्रिय दुर्घटना घटित हो सकती है। उन्होंने मंडियों में भीड़भाड़ और गंदगी की समस्या उठाई। इस पर मा0 विधायक ने मंडी सचिव को दूरभाष पर तत्काल निर्देश देते हुए सफाई कार्य सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ग्राम स्तर पर नियमित साफ-सफाई कराई जाए, ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। बैठक में सभी विभागों को निर्देश दिए गए कि जनहित से जुड़े कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी लंबित समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए इस मौके पर राजेंद्र कुमार सचिव सिंचाई बंधु, कल्पना यादव अधिशासी अभियंता ड्रेनेज, श्रवण कुमार वर्मा अधिशासी अभियंता विद्युत एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!