सिंचाई बन्धु की बैठक 16 जनवरी को सर्किट हाउस में
बैठक की अध्यक्षता मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह करेंगी

अलीगढ़ : सिंचाई से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर सिंचाई बन्धु की महत्वपूर्ण बैठक 16 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से क्वार्सी स्थित सर्किट हाउस में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह करेंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता, सिंचाई राजेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व में यह बैठक दिनांक 13 जनवरी, 2026 को विकास भवन सभागार में प्रस्तावित थी, लेकिन किन्हीं कारणों से उस तिथि को बैठक आयोजित नहीं हो सकी। अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार बैठक 16 जनवरी को सर्किट हाउस में आयोजित की जा रही है। अधिशासी अभियंता ने जिले के समस्त काश्तकारों से अपील की है कि वे सिंचाई से संबंधित अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अधिक से अधिक संख्या में बैठक में भाग लें, ताकि किसानों की समस्याओं का समयबद्ध एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।



