विदेश

जरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास पर निशाना साधा

यह मिशन हमास का खात्मा और बंधकों की रिहाई है

इजरायल और हमास के बीच डील कराने की कतर और मिस्र कोशिश कर रहे हैं। इस बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर हमास को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हर हाल में मिशन पूरा करना होगा। आईडीएफ का मिशन हमास का खात्मा और बंधकों की रिहाई है।तेल अवीव: इजरायल और हमास का युद्ध पिछले दो महीने से चल रहा है। इस बीच पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर हमास के खात्मे की बात कही है। नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा कि इजरायली डिफेंस फोर्स को हर हाल में हमास को खत्म करने का अपना मिशन पूरा करना होगा। इस बयान के जरिए नेतन्याहू ने एक बार फिर युद्ध रोकने की सभी कोशिशों को पीछे धकेल दिया है। वहीं दूसरी बार बंधकों से जुड़ी बातचीत लड़खड़ाती हुई दिख रही है, क्योंकि इजरायल और हमास दोनों ही युद्धविराम पर सहमत नहीं हुए।नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘हम जीत तक लड़ रहे हैं। हम तब तक युद्ध नहीं रोकेंगे जब तक हम इसके सभी लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेते। हमास का खात्मा और सभी बंधकों की रिहाई हमारा लक्ष्य है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमास के सामने बेहद सरल विकल्प हैं। सरेंडर करें या फिर वह मरें। इसके अतिरिक्त उनके पास कोई और विकल्प नहीं है।’ नेतन्याहू ने आगे जोर देते हुए कहा, ‘हमास के खात्मे के बाद में यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाउंगा कि गाजा कभी इजरायल को धमकी न दे।’

डील के लिए हो रही बातचीत

नेतन्याहू की ओर से इस सप्ताह जारी किए गए कई संदेशों में से यह एक है। नेतन्याहू की ओर से यह बयान तब आया है जब मिस्र और कतर गाजा में एक समझौते के लिए इजरायल और हमास के साथ अलग-अलग बातचीत कर रहे हैं। यह समझौता 129 बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करेगा। नवंबर के अंत में हुए समझौते के बाद हमास की कैद से 105 बंधकों को रिहा कर दिया गया।

बिना युद्ध रुके कोई डील नहीं’

पिछले सप्ताह आईडीएफ ने गलती से तीन पुरुष बंधकों को मार दिया था, जिसके बाद नेतन्याहू पर एक डील करने के लिए सार्वजनिक दबाव बढ़ गया है। इसका फायदा हमास भी उठा रहा है। हमास का कहना है कि कोई भी डील तब तक नहीं होगी जबतक इजरायल पूरी तरह से सीजफायर नहीं करता। गुरुवार को हमास ने कहा कि कोई भी बंधक तब तक नहीं छोड़ा जाएगा, जब तक पूरी तरह युद्ध नहीं रुक जाता। हमास ने कहा कि इस आह्वान में सभी फिलिस्तीनी गुट साथ हैं। हालांकि उसने किसी का भी नाम नहीं लिया।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!