बच्चों को ज्यादा खांसी बढ़ने की स्थिति में कफ सिरप देने की सलाह दी जाती है
किस उम्र में बच्चों को कफ सिरप देना शुरू कर देना चाहिए?
नौजवानों के मुकाबले बच्चों की इम्युनिटी बेहद कमजोर होती है. यही वजह है कि बच्चे बार-बार बीमार होते हैं. इम्युनिटी कमजोर होने के कारण बच्चे को बार-बार खांसी हो जाती है. मौसम में बदलाव के साथ प्रदूषण के कारण बच्चों को खांसी होने लगती है. कई लोग खांसी होने पर बच्चों को कफ सिरप देते हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है कि बच्चे को किस उम्र में कफ सिरप देना चाहिए? कम उम्र में कफ सिरप देने से बच्चे को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है.
बच्चे को खांसी में कफ सिरप पीना चाहिए या नहीं? हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक बच्चों को खांसी में कफ सिरप देना बिल्कुल सही है. ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चे की छाती में कफ जमने लगता है और सिरप पीने से निकल जाता है. बच्चे को कफ सिरप पीने से तुरंत आराम मिलता है. इसलिए डॉक्टर बच्चों को कफ सिरप पीने की सलाह देते हैं.
बच्चे को कप सिरप कब से देना चाहिए? हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक जिन बच्चों की उम्र एक साल से अधिक है वो आराम से कफ सिरप पी सकते हैं. लेकिन एक बात का जरूर ध्यान रखें कि कौन सा कफ सिरप दिया जा रहा है. अगर बच्चे को खांसी एलर्जी या इंफेक्शन की वजह से कफ सिरप दिया जा रहा है तो गले के इंफेक्शन से बचे रहें. ऐसे में आपको बच्चे को कफ सिरप देना शुरू कर देना चाहिए.
बच्चे को कप सिरप देते हुए इन बातों का ध्यान रखें बच्चे को सिरप देते वक्त इन बातों का ख्याल रखें कि केवल एक ही कॉम्पोनेंट इस्तेमाल किया है. मल्टी कॉम्पोनेंट वाले सिरप बच्चों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. जब भी बच्चे को सिरप दें डॉक्टर की सलाह पर ही दें.
कफ सिरप के ओवरडोज से बच्चों को नुकसान हो सकता है कफ सिरप के ओवरडोज से बच्चों को काफी तरह से नुकसान हो सकते हैं. बच्चों को नींद में भी परेशानी हो सकती है. पेट में दर्द, ज्यादा पसीना आना, हाई बीपी, हार्ट बीट के कारण भी उतार-चढ़ाव हो सकता है.