माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से – 52 वीं बाल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी उदय सिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज में समापन ।
प्रदर्शनी में कुल 60 बाल वैज्ञानिकों का हुआ चयन
माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से – 52 वीं बाल विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी उदय सिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज में समापन ।इस प्रदर्शनी में कुल 60 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है। सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर प्रस्तुत किए गए विद्यार्थियों के मॉडल की खूब तारीफ हुई। विजेता बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कृत किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल, अलीगढ़ मनोज गिरि जी, विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ राकेश कुमार जी, विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रियंका जैन एवं कार्यक्रम संयोजक हर्षी गुप्ता ,राजीव कुमार अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ ने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का सही उपयोग एवं नवाचार की आवश्यकता है, जो विद्यार्थी आज पीछे हैं वह मेहनत करके विजयी छात्रों से दौड़कर आगे निकल सकते हैं।विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि सभी छात्राएं किताबों से दोस्ती करें वही आपका मुकद्दर बना सकती हैं, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का महत्व बताते हुए प्रतिभागी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
एसआरजी हर्षी गुप्ता ने कार्यक्रम का परिचय एवं जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी के परिणाम की घोषणा की।
विज्ञान क्लब के डीसी राजीव अग्रवाल ने सभी बाल वैज्ञानिकों का उत्साह बढ़ाया।
निर्णायक मण्डल की भूमिका का निर्वहन डॉ० ए०के०एस० चौहान, डॉ ओमवीर सिंह, डॉ० एमएमए गोयल, डॉ राजेश अग्रवाल , डॉ०ज्योत्सना कुमार ,सुश्री मोनिका शर्मा, रितेश यादव ,विमल कुमार श्रीवास्तव डायट प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़ ने 60 विद्यालयों से लगभग 145 छात्र-छात्राओं के मॉडलों का परीक्षण कर परिणाम प्रदान किये।जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग के उपविषय पर आधारित स्थिर एवं क्रियाशील मॉडलों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निमिषा जैन,कल्पना जैन,मधुबाला सिंह,पूजा जैन , मीनू सारस्वत , लक्ष्मी जैन एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ऋचा जैन ने किया।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रियंका जैन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने के लिए प्रेरित किया।