जैन समाज ने भगवान नेमीनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया
जैन धर्म के 22 में तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव बुधवार को खिरनी गेट स्थित

जैन समाज ने भगवान नेमीनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया
जैन धर्म के 22 में तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव बुधवार को खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगंबर जैन ट्रस्ट मंदिर में बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया गया ।
श्रावकों ने मंदिर जी में विराजमान मूलनायक नेमीनाथ भगवान का अभिषेक किया एवं विश्व में सुख ,शांति और समृद्धि की कामना करते हुए मंत्रोच्चार के साथ शांतिधारा की गई । श्रावकों, महिलाओं ने सामूहिक रूप से मिलकर निर्वाण काण्ड का वाचन करके भगवान को निर्वाण लाडू समर्पित किया । प्रांतीय महामंत्री राजीव जैन ने बताया कि नेमिनाथ भगवान को आषाढ़ शुक्ल सप्तमी के दिन गुजरात राज्य के जूनागढ़ में गिरनार पर्वत से मोक्ष की प्राप्ति हुई थी। कार्यकम उपरांत सभी के लिए श्री दिगम्बर जैन महासमिति एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा पेय दुग्ध एवं मिष्ठान की व्यवस्था की गई। शाम को जैन मिलन वर्द्धमान,जैन मिलन अलीगढ़ नगर एवं जैन मिलन महिला अलीगढ़ नगर के संयुक्त तत्वावधान में श्री भक्तामर स्त्रोत्र पाठ एवं एक शाम भगवान नेमीनाथ के नाम संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश कुमार जैन एवं सुरेश कुमार जैन गढी़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन करके किया।कपिल एण्ड पार्टी ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डूबो दिया। जहां नेमी के चरण पड़े गिरनार वो धरती है, जूनागढ़ में आज गए देखी तोरण द्वार, चालो रे चालो रे नेमीनाथ की नगरिया,स्वर्ग से सुंदर सबसे प्यारा है गिरनार हमारा जैसे भक्तिमय भजन प्रस्तुए किए जिस पर उपस्थित श्रावक श्राविकाएं झूम उठे। कार्यक्रम उपरांत सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था कमलेश जैन,अनूप जैन,विक्रांत जैन परिवार द्वारा की गई।इस मौके पर जैन मिलन नगर के अध्यक्ष अतुल कुमार जैन ,मंत्री आदर्श कुमार जैन , कोषाध्यक्ष नृपेंद्र कुमार जैन , प्रद्युम्न कुमार जैन,संतोष कुमार जैन,मुकेश जैन,मुनेश जैन ,यतीश जैन ,सुनील जैन,नीरज जैन,संजय जैन,अजय कुमार जैन,हरिकांत जैन,गौरव जैन ,अरुण जैन,जैन मिलन वर्द्धमान अध्यक्ष मोहित जैन ,मंत्री मयंक जैन ,कोषाध्यक्ष नितिन जैन ,प्रशांत जैन,कुणाल जैन, सीनेश जैन,जैन मिलन महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुमन जैन,मंत्री पूर्वी जैन ,कोषाध्यक्ष दीप्ति जैन, मीना जैन,मधु जैन,नीता जैन ,ऋतु जैन,अंजना जैन,गरिमा जैन,कल्पना जैन,आशा जैन पाटनी,नीरू जैन पाटनी एवं समाज के महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे।