जज़्बा फाउण्डेशन ने संचारी संक्रमण रोग
जज़्बा सेन्टर फॉर वूमैन एम्पॉवरमेन्ट जमाल नगर से तेलीपाड़ा होते हुये
जज़्बा फाउण्डेशन ने संचारी संक्रमण रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जज़्बा सेन्टर फॉर वूमैन एम्पॉवरमेन्ट जमाल नगर से तेलीपाड़ा होते हुये
रोरावर पुलिस थाना तक पैदल मार्च निकाला एंव डोर टू डोर जाकर स्थानीय लोगों को जागरूकता अभियान के माध्यम से बताया कि दरवाज़ो व खिड़कियों पर जाली लगवाये, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करें व मच्छर रोधी उपाय अपनायें
नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि मच्छर तीन प्रकार के होते हैं जिसमे एडीज यानि टाईगर मच्छर दिन में कांटता है जिसके कारण डेंगू व चिकनगुनिया हो सकता है यह मच्छर कृत्रिम रूप से इकट्ठा हुए पानी में पनपता है! श्री कुं आरिफ अली ने लोगों को समझाया कि कूलर, गमलों तथा चिड़ियो के लिए रखे हुए पानी के बरतन का रोज़ाना पानी बदलें। डॉ मसरूर जहॉ ने नियमित रूप से टीके लगाने पर ज़ोर दिया! फाउण्डेशन सचिव डॉ स्वालेहीन अख्तर ने कहा कि अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा ना होने दें नालियों एंव सड़को पर जलभराव रोकें उन्होने वार्ड 77 के सभासद श्री मो इरशाद के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की,डॉ अख्तर ने बताया कि जज़्बा फाउण्डेशन द्वारा संचारी/संक्रमण रोग नियंत्रण अभियान में एडवोकेट श्री आनंद, अलाउद्दीन सैफी, मो इरशाद, डॉ.मो शोएब, डॉ राज कुमार, मो उमैर, नवीन ,मो राशिद, डॉ दरखशा, फरज़ाना, हिना, एमन,चन्दन सिंह,अब्दुल कादिर, कासिम एंव जज़्बा सेन्टर फॉर वूमैन एम्पॉवरमेंट की 30 छात्राओं के साथ 60 से 80 सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।