हाथरस

जेठानी ने देवरानी को पीटकर किया घायल

सासनी। गांव धिमरपुरा में देवरानी और जेठानी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसे लेकर जेठानी ने देवरानी को जमकर पीट दिया। इसकी शिकायत देवरानी ने कोतवाली में की है।

सासनी। गांव धिमरपुरा में देवरानी और जेठानी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसे लेकर जेठानी ने देवरानी को जमकर पीट दिया। इसकी शिकायत देवरानी ने कोतवाली में की है।
सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव धिमारपुरा निवासी लाजवंती की अपनी जेठानी से किस बात को लेकर कहा सुनी हो गई। कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि जेठानी का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ गया और फिर क्या था जेठानी ने अपना रूप दिखाते हुए देवरानी पर चढाई कर दी और उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे देवरानी लाजवंती घायल हो गई। मारपीट के दौरान मची चीख पुकार सुनकर पडौसियों की भीड जुट गई। पडौसियों ने बा-मुश्किल देवरानी को जेठानी से बचाया। परिजन घायल देवरानी को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने देवरानी का उपचार किया। देवरानी ने घटना की तहरीर अपनी जेठानी के नाम कोतवाली में दी है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!