अलीगढ़

जे एन मैडिकल कॉलेज नेत्र विभाग ने नेत्रदान जागरूकता हेतु निकाली पद यात्रा , देहदान कर्तव्य संस्था ने भी किया जागरूक

पखवाड़े के दौरान जे एन मैडिकल कॉलेज नेत्र विभाग ने जागरुकता पद यात्रा ग्लास हाऊस से बावे सैयद गेट तक पिछले वर्ष की भाँति सफलता पूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाली

 पखवाड़े के दौरान जे एन मैडिकल कॉलेज नेत्र विभाग ने जागरुकता पद यात्रा ग्लास हाऊस से बावे सैयद गेट तक पिछले वर्ष की भाँति सफलता पूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाली।जिसका उद्घाटन सम्मानित बाइस चांसलर ए एम यू प्रोफेसर नईमा खातून द्वारा किया गया। इस अवसर उन्होंने कहा कि य़ह खुदा का नायाब तोहफा है इससे दो लोगों की ज़िंदगी रोशन होती है।
प्रोफेसर ए के अमिताव ने कहा कि इस मुहिम में विभिन्न संस्थायें सहयोगी बन रही है विशेष रूप से देहदान कर्त्तव्य संस्था  ।
 प्रोफेसर जिया सिद्दीकी ने कहा कि मजहब इसमें आड़े नहीं आता।  डा मुहम्मद साकिब ने कहा कि देहदान कर्त्तव्य संस्था शहर की एक ऐसी संस्था है जो नेत्र बैंक को नेत्र देती है। देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार इस अवसर पर देहदान कर्त्तव्य संस्था ने अपना बेनर लगा कर सहयोगी बनी और लोगों को जागरूक किया ।देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ एस के गौड़ ने कहा यदि उपस्थित विशाल समूह नेत्रदान हेतु संकल्पित हो कर रजिस्ट्रेशन करा ले तो यह इस पद यात्रा की सार्थकता होगी। अल्लाह ने कहा है कि मेरे बन्दे पर रहम कर,  लेकिन इसमें खुद का कोई लगाव ना हो। इन्सानियत सबसे बड़ी इबादत है। इसलिए सभी को ह्रदय से संकल्पित होना चाहिए।अभिनव ने अपनी टीम सहित नेत्रदान पर प्रेरणादायक हृदयस्पर्शी नुक्कड नाटक पेश किया। जिसे सभी ने सराहा। डॉ एम एल गौड़, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक,  समाजसेवी दिलीप दामोदर वार्ष्णेय, अजय राणा व अल बरकत स्कूल के बच्चे सहयोगी बने।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!