ट्रैवल और टूरिज्म की फील्ड में करियर बनाने के लिए आप में कुछ खास क्वालिटीज होनी चाहिए. ये क्षेत्र उनके लिए अच्छा है जिन्हें घूमने-फिरने में मजा आता है और जो केवल अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी उतने ही मजेदार ट्रैवल प्लान वो भी बजट में बना लेते हैं. अगर आपको ये इंडस्ट्री अट्रैक्ट करती है तो कुछ खास एजुकेशन और कुछ दूसरी क्वालिटीज डेवलेप करके आप इस फील्ड में बेहतरीन करियर बना सकते हैं.इस फील्ड में एजुकेशन लेने के बाद आप केवल देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी नौकरी पा सकते हैं. यहां से कोर्स करने के बाद आप टूरिज्म डिपार्टमेंट, टूर ऑपरेशन और एयरलाइंस जैसे बहुत से क्षेत्रों में एंट्री कर सकते हैं.किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास कैंडिडेट्स इस फील्ड में अप्लाई कर सकते हैं. 12वीं के बाद बीए या बीबीए टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद ट्रैवल एंड टूरिज्म में मास्टर्स डिग्री जैसे एमबीए वगैरह भी किया जा सकता है डिग्री न लेना चाहें तो ट्रैवल एंड टूरिज्म में डिप्लामा भी कर सकते हैं.
इस फील्ड में एक्सेल करने के लिए जरूरी है कि एजुकेशन के साथ ही आपके अंदर कुछ खास विशेषताएं हों. जैसे आपकी कम्यूनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी होनी चाहिए. जितनी ज्यादा भाषाएं सीख लेंगे उतना फायदा होगा और आपकी पर्सनेलिटी भी प्लीजिंग होनी चाहिए. जरूरत लगे तो पर्सनेलिटी ग्रूमिंग की क्लासेस भी ले सकते हैं.बहुत से संस्थान हैं जिनमें इस फील्ड में कोर्स कराया जाता है. सभी में चयन परीक्षा के आधार पर होता है. आप अपनी सुविधा और पात्रता के मुताबिक एडमिशन ले सकते हैं. इस फील्ड के कुछ खास इंस्टीट्यूट इस प्रकार हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, ग्वालियर, आईआईटीएम नैल्लोर, ईआईटीएम भुवनेश्वर, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंग्लोर, जामिया नई दिल्ली.इस फील्ड में आने के बाद आप टूर मैनेजर, ट्रैवल गाइड, ट्रैवल एजेंट, ट्रैवल स्पेशलिस्ट, टूरिज्म ऑफिसर और ट्रैवल कंसल्टेंट जैसे बहुत से पद पर नौकरी पा सकते हैं. बहुत सी कंपनियां जैसे मेक माय ट्रिप, केसरी टूर्स, थॉमस कुक, एक्पीडिया और क्लब महिंद्रा हॉलिडेज में नौकरी मिल सकती है. एक फ्रेशर के तौर पर भी साल के पांच लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं. बाद में ये साल के सात से दस लाख रुपये तक भी पहुंच सकता है.