एसओजी टीम व थाना हाथरस गेट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही चोरी/लूट की घटनाएं कारित करने वाली गैंग का पर्दाफाश
तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिन्दा कारतूस व चोरी की दो मोटर साइकिल दो मोबाइल फोन बरामद बरामद

गिरफ्तार आरोपी अपने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर सुनसान स्थान देखकर राह चलते लोगों से मौका पाकर, झपट्टा मारकर/ चोरी /लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे
हाथरस। 9 जनवरी को राहुल गुप्ता पुत्र भुवनेश कुमार गुप्ता निवासी भुजवाला कुंआ थाना कोतवाली नगर द्वारा थाना हाथरस गेट पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि दिनांक 8 जनवरी की रात्रि में मथुरा जाते समय रास्ते में रूहेरी पुल के पास से अज्ञात चोरों द्वारा उसकी मोटरसाईकिल व मोबाइल फोन चोरी कर ली है । जिसके सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट, एसओजी व सर्विलांस सहित छह टीमों का गठन किया गया । सभी टीमों को पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार ब्रीफिंग की गई तथा घटना के सफल अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । तत्पश्चात पुलिस टीमों द्वारा रूहेरी चौराहा के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया गया तो कुछ अभियुक्तों का सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पीछा करते हुए पुलिस टीमों द्वारा प्रताप चौराहा से जनपद अलीगढ के तोछीगढ तक एवं लहरा एवं सासनी क्षेत्र में करीब 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया गया तथा आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए गए। जिसके उपरान्त पुलिस टीमों द्वारा ग्राउंड इंटेलिजेन्स, सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन व सर्विलॉल सैल एवं मैनुअल इनपुट आदि के माध्यम से प्राप्त लाभप्रद सूचनाओं के अभिसंकलन से 22 जनवरी को एसओजी टीम व थाना हाथरस गेट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चोरी/लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को नगला भूरा/लहरा की तरफ जाने वाले तिराहे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । जिनके नाम अकुश पुत्र महेश चन्द्र नि0 गाँव सठिया थाना सासनी, सद्दाम पुत्र सब्बीर नि0 बरसे थाना सासानी, रतन कुमार पुत्र ज्वाला प्रसाद नि0 बरसे थाना सासनी जनपद हाथरस है। जिनके कब्जे से एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर व दो मोटरसाईकिल व दो मोबाइल फोन बरामद हुए है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त अंकुश द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि उसने अपने सहअभियुक्त सद्दाम व रतन के साथ मिलकर दिनांक 8 जनवरी की रात्रि में अपने एक अन्य सहअभियुक्त गोरी उर्फ गौरव पुत्र संजू उर्फ संजीव सिंह निवासी सठिया थाना सासनी के साथ मिलकर रूहेरी पुल, मथुरा बरेली हाइवे से एक स्पलैण्डर मोटरसाईकिल व वन प्लस कम्पनी का मोबाइल फोन चोरी कर लिया था । तथा स्पलैण्डर मोटरसाईकिल के डिग्गी में रखे दो मोबाइल फोन वीवो और ओप्पो कम्पनी के मिले थे जो गौरी उपरोक्त के पास है । जिसके सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर मु0अ0सं0 13/2026 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस पंजीकृत है । साथ ही दिनांक 29.12.2025 की रात्रि में मैने सहअभियुक्त रतन व सद्दाम के साथ मिलकर सरस्वती इन्टर कॉलेज के पास आगरा रोड से एक महिला से झपट्टा मारकर एक मोबाइल फोन लूटा था । जिसके सम्बन्ध में वादिया का प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक 30.12.2025 को थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 435/25 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत है । इसके अतिरिक्त आरोपियों ने अपने सहअभियुक्त गोरी उर्फ गौरव व पवन शर्मा पुत्र भोला पंडित निवासी सठिया के साथ मिलकर दिनांक 17.10.25 की रात्री में इगलास क्षेत्र के सहारा कला भट्टे के पास से एक व्यक्ति से एक प्लेटिना मोटरसाईकिल लूटी थी । जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना इगलास पर मु0अ0सं0 669/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत है । इसके साथ ही आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम लोग मिलकर थाना इगलास क्षेत्र से लूटी गई मोटरसाईकिल का प्रयोग कर चोरी व लूट की घटनाए कर रहे थे । अभियुक्तगण सद्दाम व रतन द्वारा भी पूछताछ करने पर अपने जुर्म का इकबाल करते हुए अभियुक्त अँकुश व गोरी उर्फ गौरव के साथ मिलकर उपरोक्त घटनाएं कारित करना स्वीकार किया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ की जा रही है । उक्त घटनाओं से सम्बन्धित शेष अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा सार्थक प्रयास किये जा रहे है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राठी मय टीम थाना हाथरस गेट, उ0नि0 श्री धीरज गौतम प्रभारी एसओजी/सर्विलांस टीम मय टीम जनपद हाथरस है।



