घर में खेल रही महज 8 साल की बच्ची की आया हार्ट अटैक
डॉक्टरों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया
अलीगढ़ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां घर में खेल रही महज 8 साल की बच्ची की हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इतनी कम उम्र में आए हार्ट अटैक से बच्ची के परिजन हैरान है। डॉक्टरों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है।परिजनों ने दीक्षा की हालत खराब होते देख उसे जमीन पर लेटाया। उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारे। लेकिन उसकी हालत ठीक नहीं हुई। जिसके बाद उसे समीप के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।डॉक्टर के अनुसार जब बच्ची अस्पताल पहुंची तो वह बेहोशी की हालत में थी। शुरुआत जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ये स्पष्ट पता चलेगा कि इतनी कम उम्र में बच्ची को हार्ट अटैक क्यों आया? डॉक्टरों के अनुसार एक समय में जरूरत से अधिक भागना, शरीर पर अत्यधिक दबाव, कमजोरी, तनाव या अन्य हार्ट अटैक के कारण हो सकते हैं, जिसका पता जांच के बाद ही चलेगा।पुलिस के अनुसार ये घटना अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र के लोधी नगर इलाके की है। मृतका के पिता जीतू कुमार का बयान लिया गया है। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि बच्ची को कोई बीमारी नहीं थी। परिजनों से पूछताछ कर बच्ची का पुराना मेडिकल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। इस बात का पता चलाया जा रहा है कि बच्ची को हाल फिलहाल में बुखार या अन्य कोई तकलीफ तो नहीं हुई थी।पुलिस के अनुसार ये घटना 30 नवंबर की रात की है। मरने वाली बच्ची की पहचान दीक्षा के रूप में हुई है। घटना के समय वह अपने घर में खेल रही थी। इस दौरान उसने अचानक सीने में दर्द और बैचेनी की शिकायत की। शुरुआत में परिजनों ने सोचा की खेलते हुए सांस फूंलने से उसे ऐसा हुआ होगा। लेकिन कुछ देर में ही दीक्षा बदहवास हो गई और उसे काफी पसीने आने लगे।