श्री श्री 1008 श्री नंगेंश्वर धाम आश्रम से श्रीविश्वकर्मा भगवान की मूर्ति स्थापना को लेकर निकाली कलश यात्रा।
नागपाल शर्मा की रिपोर्ट।
(माचाड़ीराजगढ):-माचाड़ी कस्बे के नंगेश्वर धाम आश्रम से आज 27 नवंबर 2023 सोमवार को सुबह 11:15 बजे कलश यात्रा श्री श्री 1008 श्री नंगेंश्वर धाम आश्रम से श्रीमहंत माधव दास महाराज के सानिध्य में निकाली गई। यह कलश यात्रा नंगेश्वर धाम आश्रम से बैंड-बाजे के साथ कस्बे के नंगेश्वर धाम चौराहे से रैणी चौराहा होते हुए बस स्टैंड व प्रमुख मार्गो से होते हुए हट्टी गोपाल जी के मंदिर पर पहुंची।
उसके बाद विधि विधान से आगे का कार्यक्रम चालू किया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले 101 महिलाएं मंगल कलशो को सर पर धारण कर मंगल गीत गाते हुए विश्वकर्मा की प्रतिमा के साथ बैंड के साथ चल रही थी। जगह जगह कलश यात्रा में लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर पूजा अर्चना की गई। जगह जगह ठंडे मीठे शरबत पानी की व्यवस्था की गई। रास्ते में जगह-जगह आतिशबाजी भी की गई। उसके बाद 28 नवंबर 2023 मंगलवार को हवन पूजन प्रातः 10:15 बजे किया जाएगा उसके बाद 29 नवंबर 2023 बुधवार को विधि विधान से मूर्ति स्थापना के बाद दोपहर 1:00 बजे भोजन प्रसादी प्रारंभ की जाएगी।
कार्यक्रम के इस अवसर पर भीम सिंह जांगिड़, कैलाश चंद जांगिड़,सुभाष चंद्र जांगिड़,शिवचरण गोठवाल, रामावतार जांगिड़,बट्टू उर्फ नरेश जांगिड़ राजगढ़,रामोतार जांगिड़,श्री राम पोस्टमैन महेश चंद्र जांगिड़ जगदीश जांगिड़ रामावतार जांगिड़ नवल किशोर जांगिड़ रामबाबू जांगिड़, नागराज शर्मा सहित समस्त कार्यकारिणी जांगिड़ ब्राह्मण सामूहिक विवाह एवं विकास समिति तथा मंदिर निर्माण समिति माचाड़ी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे।