अलीगढ़

श्री वार्ष्णेय मंदिर में 7 सितम्बर की मध्य रात्रि को जन्मेंगे कन्हैया,  तैयारियां जोरों पर  , दुल्हन की तरह सतरंगी लाइटों से सजेगा श्री वार्ष्णेय मन्दिर

प्रातः दुग्धभिषेक, सांय काल  आरती और मध्य रात्रि 12 बजे कन्हैया जी का होगा अवतरण

श्री वार्ष्णेय मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व, धार्मिक आस्था और हर्षोल्लास के साथ  हर वर्ष मनाया जाता है  । इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाने की सभी तैयारियां जोरों पर हैं ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने  इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के लिए सम्पूर्ण मंदिर प्रांगण को सतरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। श्री वार्ष्णेय मंदिर के उन्नत शिखर पर विशालकाय भगवा अपनी छटा बिखेरेगा वहीं सम्पूर्ण मंदिर परिसर में केसरिया पताकाएं फहराई जा रही हैं ।
फूल बंगले में महकते वातावरण में पालने में झूलते  आकर्षण  का केंद्र रहेगें खुद बाल रुप में लड्डू गोपाल जी । भक्तों में तो पालना झुलाने
की होड़ ही लगी रहती है ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के परम भक्त एडवोकेट मनोज गुप्ता एवं गौरव गुप्ता एल्ड्राप के अनुसार द्वादश ज्योतिर्लिंग की झांकी के दर्शन , नंद गांव मे  गौशाला मे गौमाता के साथ श्री कृष्ण जी की झांकी के साथ साथ ,मुख्य आकर्षण के रूप मे चंद्रयान 3 की सफलता के कारण देशभक्ति की भावना के उफान को देखते हुए चंद्रयान की झाँकी को शामिल किया गया है ।  इनके अलावा कई जीवंत झाँकियाँ भी अपनी छटा बिखेरेंगी ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के परम भक्त राहुल स्क्रैप एवं यतीश वार्ष्णेय ने आगे बताया कि इस विशेष अवसर पर मथुरा वृंदावन के कारीगरों द्वारा ठाकुर जी समेत सभी विग्रहो की आकर्षक पोशाक तैयार की जा रही है ।
मंदिर की परम भक्त पार्षद अलका गुप्ता एवं योगेश वार्ष्णेय बंटी के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का  शुभारम्भ 07 सितम्बर  2023 दिन गुरुवार  को प्रातः 9:30 बजे लडडू गोपाल जी के दुग्धभिषेक से होगा। फूल बंगला के मध्य दर्शन व सांय काल  ठाकुर जी की आरती होगी । रात्रि में 12 बजे श्री कृष्ण के जन्म के समय दुग्धभिषेक होगा । तदुपरांत वासुदेव जी कान्हा जी को सूप में रखकर यमुना पार कर नंदबाबा के यहाँ छोड़कर आयेगे।  इस लीला को देखने दूर दूर से भक्त श्री वार्ष्णेय मंदिर पहुचते हैं ।
मन्दिर के व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप एवं श्री वार्ष्णेय मंदिर सोसायटी के अध्यक्ष एल डी वार्ष्णेय के अनुसार पार्किंग की व्यवस्था हीरालाल बारहसैनी इन्टर कॉलेज में रहेगी । चरण पादुका की व्यवस्था श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के गेट के सामने रहेगी ।
मन्दिर के परम भक्त बृजेश कंटक व धीरेन्द्र गुप्ता फोटो के अनुसार प्रसाशन के सहयोग के लिए व सुरक्षा की दृष्टि से 16 कैमरे लगाए गए हैं । जिनका संचालन  श्री वार्ष्णेय मन्दिर के कार्यालय से रहेगा ।
 श्री कृष्ण जन्माष्टमी को सफल बनाने के लिए श्री वार्ष्णेय मंदिर सोसायटी के अध्यक्ष एल डी वार्ष्णेय एवं मन्दिर व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप वाले द्वारा भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक,  यतेंद्र वाई के , बृजेश कंटक , गुलाब चन्द्र सुपारी  वाले , पार्षद अलका गुप्ता , योगेश वार्ष्णेय बंटी , यतीश वार्ष्णेय , राहुल स्क्रैप , एडवोकेट मनोज गुप्ता , गौरव एल्ड्राप , धीरेन्द्र गुप्ता फोटो ,  देवेंद्र भोला , गिरीश वार्ष्णेय , संतोष डिब्बा , मिलिंद वार्ष्णेय , एड0 आकाशदीप वार्ष्णेय, मनोज ठेकेदार ,  अनुपम सज्जू ,  अन्नू बीड़ी , जीतेन्द्र कुमार जीतू , कृष्ण कुमार कान्हा , अतुल सी ए , अनूप गुप्ता , उमेश सरकोंडा , कमल गुप्ता गारमेंट्स , रिकेश वार्ष्णेय ,  कृष्ण कुमार सीटू , मन्दिर महंत प0 मनोज मिश्रा , नवनेन्द्र डब्बू ,निखिल वार्ष्णेय , गिरधर वार्ष्णेय ,   सुनील मित्तल , नीटू शर्मा ,  आदि को जिम्मेवारी सौंपी गयी हैं ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!