आगरा

करकौली पुरा का तालाब दे रहा मौत को दावत, लगातर एक के बाद एक तीन मौतों के बाद भी नहीं हुई तालाब की सफाई

मनसुखपुरा (पिनाहट ): करकौली ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों की कलई भी धूल गई है

मनसुखपुरा (पिनाहट ): करकौली ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों की कलई भी धूल गई है। गली, नाले, खरंजा सभी गन्दे पानी एवं कीचड से लवालव हो रहे हैं जिससे घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। ग्राम पंचायत करकौली के गांव करकौली पुरा में दो तालाब है तेज वारिश से दोनों ही तालाब ओवर फ्लो होकर बह रहे हैं। गांव के माता मन्दिर के पास बना तालाब ग्राम प्रधान और सचिव की घोर लापरवाही से लगातार मौत को दावत दे रहा है। इससे पहले भी तालाब में गिरने से लगातार दो तीन गौ वंश की मौत हो चुकी हैं। इससे पहले जब एक गौ वंश तालाब में गिरा था उसे ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, रेस्क्यू टीम पुलिस प्रशासन और समस्त ग्रामवासियों ने मिल कर तीन दिन में गौ वंश को तालाब से बाहर निकाला था लेकिन सभी की कड़ी मशक्कत के बाद भी गौ वंश की जान नहीं बच सकी। तीन दिन तक गौ वंश जिन्दगी के लिए तालाब में मौत से लड़ता रहा आखिर उसकी मौत हो गई। गौ वंश की मौत के समय ग्राम प्रधान और सचिव ने आश्वासन दिया था कि हम तालाब की सफाई कराएंगे और उसकी तार फैंसिंग करा कर तालाब को खतरा मुक्त करेंगे। उसके बाद से किसी ने तालाब की ओर मुड़ कर नहीं देखा। आज उस तालाब की स्थिति यह है कि तालाब के पास के सभी खरंजे तालाब में तब्दील हो गए हैं। गांव बच्चे स्कूल जाते समय तालाब के किनारे रखे मिट्टी के ढेर से होकर गुजरते हैं। यदि किसी बच्चे या व्यक्ति का जरा सा पैर फिसला तो वह सीधा तालाब में ही जायेगा। इस तरह कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस बात को ग्राम प्रधान और ठीक से जानते हैं फिर भी अनजान बने बैठे हैं। आखिर संबंधित व्यक्ति किस घटना का इन्तजार कर रहे हैं। कब होगी तालाब की सफाई कब होगी तालाब की तारफेंसिंग। समस्त ग्रामवासियों ने की तालाब सफाई, तार फेंसिंग और तालाब की पैमाइस कराकर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!