अलीगढ़
रघुवीरपुरी स्थित रेस्टोरेंट में करणी सेना मातृ शक्ति द्वारा राजेश्री तौमर को प्रांतीय अध्यक्ष मातृ शक्ति बृज क्षेत्र बनाए
मुख्य अतिथि रीना राघव व योगिता सिंह रही ।जिसमें दीप्ति सिंह को जिला अध्यक्ष व प्रीति गुप्ता

रघुवीरपुरी स्थित रेस्टोरेंट में करणी सेना मातृ शक्ति द्वारा राजेश्री तौमर को प्रांतीय अध्यक्ष मातृ शक्ति बृज क्षेत्र बनाए जाने पर स्वागत समारोह करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन भी कराया गया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रीना राघव व योगिता सिंह रही ।जिसमें दीप्ति सिंह को जिला अध्यक्ष व प्रीति गुप्ता को महानगर अध्यक्ष, अर्चना पचौरी संगठन मंत्री, पूर्णिमा शर्मा, प्रियंका गोस्वामी, प्रेरणा सिंह, रीना सिंह व तनुजा सिंह इन सभी को जिला उपाध्यक्ष तथा निर्मला सिंह महामंत्री,
रजनी सिंह,पूजा सिंह,सुहाना शर्मा, रितु चौधरी, कमलेश सिंह, मीणा त्रिवेणी, पिंकी को महानगर की जिम्मेदारी प्रदान की गई अत: सैकड़ों की संख्या में करणी सेना की मातृ शक्ति उपस्थित रही।



