कासगंज। सोने के बिस्कुट का झांसा देकर महिला से आभूषण व नकदी ठगने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार
महिला 1 अगूंठी, 1 जोडी पायल, 1 चांदी की करधनी, 1 पीली धातु का गोल सिक्का, एक जोड़ी कुंडल, 2 बाली एवं 1200/- रुपये नकद बरामद हुए हैं।
कासगंज। सोने के बिस्कुट का झांसा देकर महिला से आभूषण व नकदी ठगने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। तीनों बदमाशों से ठगी का माल भी बरामद किया गया है। थाना ढोलना अंतर्गत गांव घिनौना निवासी विजय देवी पत्नी महावीर सिंह 18 मई को अपने मायके जा रही थीं। इसी दौरान कासगंज कोतवाली क्षेत्र में तीन युवकों ने उन्हें बातचीत में लगाकर सोने का बिस्कुट मिलने और इसमें उन्हें भी हिस्सा देने का झांसा दिया। इसके बाद महिला को झांसे में लेकर तीनों युवक महिला से नगदी व जेवर ठग ले गए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस तीनों ठगों की तलाश में जुटी थी। इसमें पुलिस को सोमवार को सफलता मिल गई। पुलिस ने भानू पुत्र सालिक राम निवासी मंडी कॉलोनी थाना कोतवाली एटा, सोनू पुत्र चंद्रपाल निवासी पीएसी कॉलोनी थाना कोतवाली एटा एवं हरेंद्र सिंह पुत्र कैलाश बाबू निवासी मोहल्ला शिवओमपुरी जीटी रोड थाना कोतवाली एटा को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से महिला 1 अगूंठी, 1 जोडी पायल, 1 चांदी की करधनी, 1 पीली धातु का गोल सिक्का, एक जोड़ी कुंडल, 2 बाली एवं 1200/- रुपये नकद बरामद हुए हैं।