कासगंज। शहर के हिदायत नगर में शादी समारोह में शामिल होने दिव्यांग की स्कूटी में एक दिन पूर्व आग लगा दी गई
अलीगढ़ के मौलाना आजाद नगर निवासी मोहम्मद आदिल हिदायत नगर में अपनी मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने आया था
कासगंज। शहर के हिदायत नगर में शादी समारोह में शामिल होने दिव्यांग की स्कूटी में एक दिन पूर्व आग लगा दी गई। मामले में दिव्यांग ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अलीगढ़ के मौलाना आजाद नगर निवासी मोहम्मद आदिल हिदायत नगर में अपनी मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने आया था। उसकी ससुराल भी हिदायत नगर में हैं। उसने अपनी ससुराल में घर के बाहर स्कूटी को खड़ा कर दिया। मंगलवार देर रात्रि में उसकी स्कूटी में आग लगा दी गई। धुआं उठने पर उसने बाहर आकर देखा, तब तक स्कूटी जल गई थी। मौके पर रिहान, मोहसिन और दो अज्ञात लोग स्कूटी के समीप खड़े थे। उसका कहना है जब घटना के बारे में उनसे पूछा तो सभी मौके से भाग गए। आदिल का आरोप है कि उन्हीं आरोपियों ने उसकी स्कूटी में आग लगा गई है। मामले में उसने आरोपियों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।