कासगंज
कासगंज। जनपद में चुनावों के लिए परिवहन विभाग ने वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
711 वाहन स्वामियों को नोटिस दिए गए हैं। जबकि 124 बड़े वाहन जनपद में कम हैं
कासगंज। जनपद में चुनावों के लिए परिवहन विभाग ने वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की है। 711 वाहन स्वामियों को नोटिस दिए गए हैं। जबकि 124 बड़े वाहन जनपद में कम हैं, जिनके लिए अलीगढ़ मंडल से आपूर्ति कराए जाने के लिए डिमांड भेजी गई है।जनपद में चुनाव के लिए 312 बड़े वाहन बस और ट्रकों की आवश्यकता होगी। वहीं 523 छोटे वाहन कार, लोडर टेंपो आदि की जरूरत पड़ेगी। चुनावों में समय से वाहनों की उपलब्धता हो, इसके लिए अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनपद में 188 बड़े वाहन की पंजीकृत हैं। जिन्हें सात मई को होने वाले मतदान के लिए एक दिन पूर्व उपलब्ध कराने के लिए नोटिस दिए गए हैं। वहीं जबकि छोटे वाहन स्वामियों को भी नोटिस थमाए जा रहे हैं। वहीं वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जा रहा है वाहनों को मतदान के लिए निर्धारित तिथि तक जमा करा दें। एआरटीओ रामप्रकाश मिश्र ने बताया कि छोटे व बड़े वाहन स्वामियों को नोटिस दिए गए हैं। छोटे वाहन जनपद में पर्याप्त हैं, लेकिन 124 बड़े वाहनों की कमी के चलते अलीगढ़ परिवहन विभाग को डिमांड भेजी गई है।