कासगंज। जनपद न्यायालय में विगत कई माह से कोर्ट फीस की स्टांप का अभाव बना हुआ है
अधिवक्ता एवं लिपिक अधिवक्ता संघ ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर समस्या के समाधान की मांग की
कासगंज। जनपद न्यायालय में विगत कई माह से कोर्ट फीस की स्टांप का अभाव बना हुआ है। जरूरत के अनुरूप स्टांप उपलब्ध नहीं होने से वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ता एवं लिपिक अधिवक्ता संघ ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर समस्या के समाधान की मांग की है।अधिवक्ता केशव उपाध्याय ने बताया कि जनपद न्यायालय परिसर में नौ स्टांप वेंडर अधिकृत हैं, लेकिन अधिकांश स्टांप वेंडर को जरूरत के अनुरूप कोर्ट फीस स्टांप नहीं मिलता है। यहां एक और दो रुपये के कोर्ट फीस स्टांप तो मिल जाते हैं, लेकिन 5, 10 और 20 रुपये के कोर्ट फीस स्टांप जरूरत के अनुरूप नहीं मिलते है। इससे वादकारियों को काफी परेशानी हो रही है।कासगंज बार एसोसिएशन ने कोर्ट फीस स्टांप की कमी के चलते विधिक कार्य करने में हो रही कठिनाइयों से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा था लेकिन अभी तक समस्या दूर नहीं हुई है।अधिवक्ता प्रमोद कुमार पुंडीर, सर्वेश कुमार यादव, सौदान सिंह, अशोक कुमार, दिनेश चंद्र जौहरी, महिपाल सिंह, तेजिंदर सिंह एवं लिपिक अधिवक्ता संघ के संस्थापक ब्रह्म स्वरूप शर्मा , संघ के सचिव छिद्धू सिंह, पुष्पराज सिंह आदि ने सभी मूल्य के पर्याप्त मात्रा में कोर्ट फीस स्टांप उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।