कासगंज

कासगंज । सोरों कोतवाली क्षेत्र में ऑपरेशन के नाम पर ऑनलाइन सत्तर हजार रुपए ठगे जाने का मामला प्रकाश में आया

न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष सोरों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए

कासगंज । सोरों कोतवाली क्षेत्र में ऑपरेशन के नाम पर ऑनलाइन सत्तर हजार रुपए ठगे जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा मामले की प्राथमिकी दर्ज न किए जाने पर पीड़ित की फरियाद को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हैं।सोरों कोतवाली के मोहल्ला कटरा निवासी विनायक उपाध्याय के मोबाइल पर 8 फरवरी 2025 को एक कॉल आई जिस पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को शर्मा जी बताया जिसे अपना रिश्तेदार समझकर विनायक बात करने लगे। बात करने वाले ने बताया कि मेरे जीजा सोनू का ऑपरेशन होना है। उनके खाते में मेरे मोबाइल से रुपए ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं इसलिए मैंने आपके मोबाइल पर रुपए भेज दिये हैं जिन्हें मेरे द्वारा दिए गए नंबर पर आप ट्रांसफर कर दें लिहाजा विनायक ने विश्वास करके उसके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर 25000  रुपए ट्रांसफर कर दिए और जब मोबाइल खोल कर देखा तो खाते में कोई रुपए नहीं आए थे बल्कि विनायक उपाध्याय के खाते से 70,000 रुपए कट चुके थे।इस तरह ऑनलाइन 70,000 रुपए की ठगी किए जाने की प्राथमिकी पुलिस द्वारा दर्ज न किए जाने पर विनायक उपाध्याय ने अपने अधिवक्ता यश प्रताप सिंह द्वारा न्यायालय की शरण ली। मामले में पुलिस से आख्या तलब करने के पश्चात पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष सोरों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हैं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!