कासगंज : एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को विकास भवन में छापा मारा
डीडीओ विपिन कुमार के दफ्तर में फाइल पूरी करके जमा कर दी, लेकिन डीडीओ ने प्रत्येक ग्राम पंचायत के हिसाब से 25 रुपए की मांग की

कासगंज : एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को विकास भवन में छापा मारा। डीडीओ के लिपिक को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। टीम की कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है। टीम ने भ्रष्ट लिपिक के खिलाफ सदर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।दरअसल, विकास भवन में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा था। ग्राम पंचायतों के ऑडिट के नाम पर प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक हजार रुपए मांगे जाते थे। बीआरपी विशाल पांडेय ने बताया कि उनके अधीन 29 ग्राम पंचायतें थीं। उन्होंने ऑडिट कराने के लिए डीडीओ विपिन कुमार के दफ्तर में फाइल पूरी करके जमा कर दी, लेकिन डीडीओ ने प्रत्येक ग्राम पंचायत के हिसाब से 25 रुपए की मांग की। बाद में विशाल पांडेय और विपिन कुमार के बीच 25 हजार रुपए देने की सहमति बन गई। डीडीओ ने यह रकम वरिष्ठ लिपिक प्रवीण कुमार (निवासी अलीगढ़) के पास जमा करने को कहा। विशाल पांडेय शुक्रवार को लगभग 12 बजे रकम लेकर प्रवीण कुमार को देने पहुंचे। इसी बीच एंटी करप्शन टीम ने प्रवीण कुमार को रंगे हाथों पकड़ लिया और उन्हें लेकर सदर कोतवाली पहुंच गई। एंटी करप्शन की टीम डीडीओ विपिन कुमार और लिपिक प्रवीण कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में जुटी हुई है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।