कासगंज, बीजेपी कार्यालय पर रविवार को 45 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया
यूपी में 2016 की तुलना में डकैती, दुष्कर्म, अपहरण, हत्या, लूट की घटनाओं में सबसे ज्यादा कमी हुई

कासगंज, बीजेपी जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा विधायक हरिओम वर्मा और अन्य भाजपा नेताओं के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया के सामने पार्टी की उपलब्धिया रखी।कहा की यूपी में 2016 की तुलना में डकैती, दुष्कर्म, अपहरण, हत्या, लूट की घटनाओं में सबसे ज्यादा कमी हुई है। बेरोजगारी कम हुई है। लोगों को रोजगार मिला है। वक्फ बोर्ड विधेयक 2025 लोकसभा में पास होने से सबसे ज्यादा डर हैदराबाद के मुसलमानों को है। उन्हें आशंका सता रही है कि वक्फ बोर्ड के नाम की जगह अब गरीबो में वितरण की जाएंगी।स्थापना दिवस के अवसर पर बीजेपी एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि ल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वक्फ बोर्ड संसोधन विधेयक 2025 पास होने से खासे नाराज हैं। उन्होंने असउद्दीन ओवेसी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की बक्फ बोर्ड पर हैदराबाद के एक मियां कहते हैं कि वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, क्योंकि उनके होटल और हवेलियां बने हुईं हैं। वो सब गरीबों की इसी जमीन पर बनी हैं। अब उन्हे डर है कि मोदी और योगी जब एक्शन में आ जाएंगे उनकी हवेलियां होटल सब छिन जाएंगे। गरीबों में बट जाएंगे। वहीं बीजेपी एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने जातिगत जन गणना पर बोलते हुए कहा कि देश की स्थिति और परिस्थियां ये बताती हैं कि जातिगत जनगणना की कोई जरूरत नहीं है।इस दौरान अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, पूर्व विधायक पटियाली ममतेश शाक्य, केपी सिंह सोलंकी, संजीव चौहान, राजवीर भल्ला, गौरी शंकर शर्मा, महेंद्र सिंह राणा, सत्येंद्र कश्यप, नवल कुलश्रेष्ठ, रमेश साहू, जय सिंह वर्मा, डॉ. बीडी राणा, आकाशदीप वर्मा, केपी सिंह, शिव प्रताप सोलंकी, अनिरुद्ध प्रताप चौहान, शिवकुमार भारद्वाज, डॉ योगेंद्र सिंह चौहान, सुशील सोलंकी, कृष्णकांत वशिष्ठ, संजय सोलंकी, कुलदीप प्रतिहार, शरद गुप्ता, अजय तिवारी, नरेंद्र परमार, प्रशांत राजपूत, राजू चौहान, कमल सिंह, रामचंद्र सिंह चौहान, अर्जुन वैश्य , राजीव माहेश्वरी सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे