कासगंज

कासगंज :  वेलेंटाइन डे पर पहरे की दीवार लांघकर अपने प्यार का इजहार किया और होटल-ढाबों पर पहुंचकर लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया

बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक गुप्ता और अमरीश वशिष्ठ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वेलेंटाइन डे का विरोध किया

कासगंज वेलेंटाइन डे पर पहरे की दीवार लांघकर अपने प्यार का इजहार किया और होटल-ढाबों पर पहुंचकर लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया।वेलेंटाइन वीक की शुरुआत से ही प्रेमी युगल ने हर दिन का अलग-अलग आनंद लिया और जब 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे आया, तो प्यार का इजहार करने वालों ने पहरे की दीवार तोड़ दी। शहर का प्रभु पार्क हो, नदरई झाल का पुल हो या होटल-ढाबे, हर जगह प्यार के इजहार का सिलसिला नजर आया। भले ही प्रेमी युगल फोटो और वीडियो से बचते रहे, लेकिन उनके दिल की बातें जुबां पर हर जगह सुनाई दीं। नवदंपत्ति भी वेलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार करने के साथ ही होटल-ढाबों पर पहुंचे और लजीज व्यंजनों का आनंद लिया कासगंज: वेलेंटाइन डे पर गुलाब के फूलों की जमकर बिक्री हुई। प्रेमी युगलों ने एक-दूसरे को फूल भेंट किए और उन्हें फूलों की तरह खूबसूरत बताया। फूलों की बढ़ती मांग से दुकानदार भी उत्साहित नजर आए।बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक गुप्ता और अमरीश वशिष्ठ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वेलेंटाइन डे का विरोध किया। उन्होंने ग्रीटिंग कार्ड जलाए और पश्चिमी सभ्यता के विरोध में इस दिवस को न मनाने की अपील की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि भारतीय संस्कृति के लिए यह दिवस घातक है और हर हाल में ऐसे आयोजनों से बचना चाहिए।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!