कासगंज

कासगंज पुलिस और सर्विलांस, एसओजी टीम ने सेवानिवृत एडीएम की हत्या का मात्र 24 घंटे के भीतर खुलासा

पूर्व एडीएम राजेंद्र प्रसाद कश्यप का दूर का रिश्तेदार हत्यारा धर्मेंद्र कश्यप था। वह उनकी पत्नी से बुआ कहता था

कासगंज पुलिस और सर्विलांस, एसओजी टीम ने सेवानिवृत एडीएम की हत्या का मात्र 24 घंटे के भीतर खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने  मीनाक्षी गेस्ट हाउस के सेवादार को गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों उनके गेस्ट हाउस से चोरी हुए बेड, एसी, इन्वेटर बैट्रा सहित अन्य सामान हत्यारे के घर से बरामद किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त किया गया सब्बल और चाकू को बरामद किया है। फिलहाल पूछताछ के बाद हत्यारे को जेल भेजा गया है।सदर कोतवाली क्षेत्र के मामों स्थित मीनाक्षी गेस्ट हाउस है। बीते दिन मीनाक्षी गेस्ट पर हाउस पर सो रहे मालिक पूर्व एडीएम राजेंद्र प्रसाद कश्यप की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। एसपी अंकिता शर्मा ने इस सनसनी खेज मामले को लेकर टीमों को गठन किया था। पुलिस हत्या के खुलासे में लगी हुई थी। इसी बीच पुलिस ने आरोपी को पुलिस लाइन स्थित एक बाग से गिरफ्तार कर लिया। प्रेसवार्ता कर एसपी ने एडीएम हत्याकांड का खुलासा किया है। इस मामले में नगला कंचन निवासी धर्मेंद्र कश्यप को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना जुर्म इकबाल करते हुए बताया वह गेस्ट हाउस का सेवादार है। तीन दिन पहले राजेंद्र कश्यप परिवार से मिलने के लिए गाजियाबाद चले गए थे। इसी बीच उसने गेस्ट हाउस में रखे बेड और इन्वेटर, एसी निकाल कर ले गया। राजेंद्र कश्यप को शक हुआ तो वह धर्मेंद्र के गांव में पहुंच गए। घर में रखे बेड ऐसी भी देख लिए। वह जेल भेजने की धमकी देकर चोरी हुआ सामान वापस करने का दबाब बनाने लगे। कहा कि अगर सामान वापस नहीं किया तो में एफआईआर कर दूंगा। जेल भेज दूंगा और गांव के लोगों से भी शिकायत की। इसी बात को छिपाने के लिए 21 जनवरी की सुबह चार बजे जाकर हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

पूर्व एडीएम राजेंद्र प्रसाद कश्यप का दूर का रिश्तेदार हत्यारा धर्मेंद्र कश्यप था। वह उनकी पत्नी से बुआ कहता था। राजेंद्र से फूफा। परिवार को इस पर बहुत विश्वास था। वह गाजियाबाद घर पर भी काम कर चुका है। चोरी को छिपाने  और जेल के डर की वजह से उसने अपने दूर के फूफा की सब्बल और चाकू से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी।एडीएम हत्याकांड का खुलास करने वालों में सर्विलांस प्रभारी प्रेमपाल सिंह, एसओजी प्रभारी विनय शर्मा, हेड कांस्टेबल आशुतोष त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल बाबू सिंह,हेड कांस्टेबल गिर्राज यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश रावत, कांस्टेबल कुवर पाल सिंह, कांस्टेबल तेजवीर सिंह, कांस्टेबल  शैलेंद्र चौधरी, कांस्टेबल अनिल गुर्जर ने किया है।एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि रिटायर्ड एडीएम राजेंद्र प्रसाद कश्यप की हत्या उनके ही दूर के रिश्तेदार और गेस्ट हाउस के सेवादार ने की है। वह गेस्ट हाउस से बेड, ऐसी इन्वेर्टर चोरी कर ले गया था। राजेंद्र कश्यप को शक था। वह उसे जेल भेजने की धमकी दे रहे थे। उसने चोरी की घटना को छिपाने के लिए हत्या कर दी।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!