कासगंज : थाना सिकदंरपुर वैश्य के गांव नरदोली में खेत में खडी गेहूँ की पकी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई
बोरिंग पर ट्रॉली लगा पानी की बौछार कर व अन्य साधनों से ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया

कासगंज : थाना सिकदंरपुर वैश्य के गांव नरदोली में खेत में खडी गेहूँ की पकी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई।सम्पूर्ण खेत में आग फैलने से बचाया गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने सूचना दमकल विभाग को दी।लेकिन वह समय से न पहुंच सकी।थाना सिकदरंपुर वैश्य के गांव नरदोली निवासी अंग्रेज पुत्र नत्थू के खेत में खडी गेहूं की पकी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई।खेत से धुंआ उठता देख आस पास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक आग पूरे खेत मे फैलने लगी।ग्रामीणों ने खेत स्वामी और पुलिस को सूचना दे आग स्वंय बुझाना शुरू कर दिया। बोरिंग पर ट्रॉली लगा पानी की बौछार कर व अन्य साधनों से ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया और आग को फैलने से रोक लिया गया, लेकिन जब तक आग बुझी तब तक लगभग दो वीघा गेहूँ की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंच खेत स्वामी अंग्रेज ने आग बुझाने वाले गांव के ही अवतार गौतम, नरसिंह,सचिन,सुबोध,दीपक आशिक,अब्दुल,आमिर, इसाक,जसवीर,सौरभ, जयवीर,बाबूराम,राजेश, विकास,अजय,हर्ष,मोहित का धन्यवाद दिया वहीं अन्य लोगों ने भी आग बुझाने को तत्परता दिखाने वालों की सराहना की।गर्मी के मौसम मे खेतों में जब गेहूँ की फसल पक जाती है। तो आग की घटनाए भी सामने आने लगती है। नरदोली के खेत में आग लगने की सूचना पर तुरंत ही थाना सिंकदरपुर वैश्य प्रभारी बृजपाल सिंह मौके पर पहुंचे और दमकल को सूचना दी। परंतु दमकल की गाडी पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग बुझा ली। ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्रीय लेखपाल संजीव सिंह को सूचना देने के बावजूद लेखपाल द्वारा छुट्टी होने का हवाला दे कार्यदिवस में रिपोर्ट बनाने की बात कही गई। और राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा जिससे ग्रामीणों में रोष देखने को मिला।