कासगंज

कासगंज, एसबीआर इंटर कॉलेज के शिक्षक ने छात्र के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पटियाली पुलिस को तहरीर देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की

कासगंज, एसबीआर इंटर कॉलेज के शिक्षक ने छात्र के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। मारपीट से गुस्साए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पटियाली पुलिस को तहरीर देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।पटियाली कस्बे के मुहल्ला चौक निवासी कृष्ण गोपाल पुत्र राजेश कश्यप जो कक्षा 12 वीं का छात्र है। वह कस्बे के श्रीमद् भागवत राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में पढ़ता है। 29 जनवरी को प्रोजेक्ट फाइल दिखाने के लिए शिक्षक सुशील कुमार के पास गया था। आरोप है कि जहां शिक्षक ने छात्र के साथ बिना वजह डंडा उठाकर मारपीट कर दी। जिससे उसके राइट साइड के कंधे और हाथ में दबी चोटें लगी हैं। उसके हाथ और कंधे में सूजन है। इस घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। वह छात्र को साथ लेकर पटियाली थाने पहुंचे। जहां शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। परिषद के विभाग सह संयोजक कुश गुप्ता व नगर सोशल मीडिया संयोजक अम्बुज द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक द्वारा की मारपीट की घटना बहुत ही निंदनीय है। इसे छात्र संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। ऐसे शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए, अन्यथा की स्थिति में छात्र, नेता कॉलेज में आकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर पीड़ित छात्र के अभिभावक राजेश कुमार, दुष्यंत राठौर, विवेक, अर्पित मिश्र सहित अन्य छात्र नेता मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!