कासगंज

कासगंज : पढ़ाई के साथ किया गया खिलवाड़, विद्यार्थियो ने कॉपियों में रखे पैसे

परीक्षार्थियों की गुहार , गुरुजी ये मिठाई के पैसे बस हमें पास कर देना

कासगंज । यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में 100 से 500 रुपये के नोट निकल रहे हैं। साथ ही परीक्षार्थियों की गुहार भी लिखी है कि गुरुजी ये मिठाई के पैसे हैं। इनसे परीक्षार्थियों की गुहार भी लिखी है कि गुरुजी ये मिठाई के पैसे बस हमें पास कर देना, आपकी बड़ी कृपा होगी। शनिवार को दोनों केंद्रों पर 20357 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ।बीएवी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की 9782 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इनमें से कई उत्तर पुस्तिकाओं में रुपये निकले। अब तक 23864 उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा चुकी है। अब 44723 शेष हैं। मूल्यांकन केंद्र पर 181 शिक्षक अनुपस्थित रहे। सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज केेंद्र पर इंटर की 10565 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। अब तक 32335 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। 64280 उत्तर पुस्तिकाएं शेष रह गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक पीके मौर्य का कहना है कि मूूल्यांकन कार्य सुचारू चल रहा है। समय से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया जाएगा।

 

 

कासगंज से इंद्रपाल की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!