कोरी समाज ने एक पेड़ माँ के नाम मुहिम के तहत किया वृक्षारोपण
अलीगढ़ अखिल भारतीय कोरी समाज द्वारा खैर रोड स्थित पशु अस्पताल में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया

अलीगढ़ अखिल भारतीय कोरी समाज द्वारा खैर रोड स्थित पशु अस्पताल में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई प्रमोद कुमार पप्पी ने की जबकि इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी संजू बजाज मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर खैर रोड स्थित पशु अस्पताल में वृक्षारोपण किया और वृक्षों का संरक्षण करने का संकल्प लिया। इधर संगठन के पदाधिकारी संजू बजाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छेड़ी गई मुहिम के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन कराया गया है। उन्होंने कहा कि वृक्षों का महत्व सभी जानते हैं और हमें अपनी मां के नाम से एक पेड़ जीवन में अवश्य लगाना चाहिए। संगठन के नेता प्रमोद कुमार पप्पी ने कहा कि वृक्ष हमें जीवन भर छाया और फल प्रदान करते हैं । यह हमारे लिए जीवन दाता है इसलिए हमें जीवन में एक पेड़ लगाकर उसका संरक्षण आवश्य करना चाहिए।
इस कार्यक्रम के दौरान संगठन के दीपक माहौर,चंद्रमोहन माहौर,अखिलेश माहौर,विपिन माहौर,अर्जुन माहौर,इमरान इलाही,इरफान सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।



