हाथरस जनपद की कोतवाली चंदपा पुलिस ने 28 मई को तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात का खुलासा किया
28 मई को पुलिस ने गांव चितावर के पास से मुखबिर की सूचना पर नगला बांस रजबहा की पटरी से गिरफ्तार कर लिया।
हाथरस जनपद की कोतवाली चंदपा पुलिस ने 28 मई को तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का एक थैला, नकदी, आधार कार्ड, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद की है।कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव चितावर निवासी श्री गौतम पुत्र शिवनारायण ने 27 मई को चंदपा थाने में तहरीर देकर कहा था कि नामजद आरोपी नगला चितावर वाले रास्ते पर खड़ी बाइक से उनका थैला उठाकर भाग गए। थैले में कागजात और रुपये थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। 28 मई को पुलिस ने गांव चितावर के पास से मुखबिर की सूचना पर नगला बांस रजबहा की पटरी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम नासिर पुत्र शराफत अली, पवन पुत्र नौनिहाल निवासीगण, गढ़ी पत्ती बनारसी थाना चंदपा व जय भाई पुत्र महेश भाई निवासी मोहल्ला पालनपुर थाना उत्तर जिला बनास कांटा गुजरात हाल पता गढ़ी पत्ती बनारसी थाना चंदपा बताया है।