अलीगढ़

यूजीसी कानून के विरोध में क्षत्रिय महासभा ने सौंपा ज्ञापन

यूजीसी कानून वापस लो के नारों से पूरा कार्यालय गूंज उठा

अलीगढ़।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह,राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू के आह्वान प्रदेश अध्यक्ष दलवीर तोमर के दिशा निर्देशन और जिला अध्यक्ष नेमसिंह सोलंकी के नेतृत्व में यूजीसी कानून के विरोध में जिलाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन दिया। इस दौरान यूजीसी कानून वापस लो के नारों से पूरा कार्यालय गूंज उठा और जिला अध्यक्ष नेमसिंह सोलंकी ने कहा कि यूजीसी कानून वापस नहीं लिया गया तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सड़कों पर उतरेगी।वहीं आई टी सेल प्रमुख पारस चौहान ने कहा कि वह इस कानून का पुरजोर विरोध करते हैं।मण्डल अध्यक्ष वीरांगना ममता सिंह ने कहा कि उन्होंने आरक्षण और एससी एसटी जैसे कानून झेले हैं और अब बच्चों को यूजीसी का शिकार नहीं बनने देंगे।जिला अध्यक्ष वीरांगना पूजा सेंगर ने कहा समानता का कानून होना चाहिए।महानगर अध्यक्ष रंजीत तोमर ने कहा कि सरकार भेदभाव की नीति अपना रही है जो कि गलत है। महानगर अध्यक्ष वीरांगना मधु रानी जादौन ने कहा यूजीसी कानून बच्चों के लिए नुकसानदायक है और यह कानून वापस लेना ही होगा।इस दौरान यहां पर परमेंद्र राणा साथा,धीरज सिंह,गोपाल चौहान,पूनम चौहान,मनोज कुमारी जादौन,लता राघव,जया सिंह,रंजना सेंगर, सुनीता राठौर,दुर्गेश सोलंकी,ज्योति सिंह ने भी सरकार द्वारा बनाए यूजीसी कानून के विरोध में वक्तव्य दिए।वहीं इस कार्यक्रम में प्रमोद चौहान,भगवान दास चौहान,प्रद्युम्न सेंगर,राजू ठाकुर,पार्षद राकेश ठाकुर, संदीप राघव,गरिमा राघव,राधा रानी, अलका सिंह,नीतू पुंढीर,कुसुम चौहान, मिनी रानी,स्नेहलता चौहान,राजेश कुमार सिंह,प्रियव्रत सेंगर,सुनील कुमार,दुष्यंत ठाकुर,गोविंद चौहान,सर्वेश पाल सिंह, बृजपाल सिंह,कौशल तोमर आदि असंख्य संख्या में लोग उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!