क्षेत्र के गांव बढ़नपुर, कुंजमनपुर, बृजपुर, बसई, अली हसनपुर आदि गांव के क्षत्रियों ने चुनाव को लेकर बैठक की
आगरा लोकसभा क्षेत्र पर भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल को लेकर विरोध जताया।
जलेसर। क्षेत्र के गांव बढ़नपुर, कुंजमनपुर, बृजपुर, बसई, अली हसनपुर आदि गांव के क्षत्रियों ने चुनाव को लेकर बैठक की। आगरा लोकसभा क्षेत्र पर भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल को लेकर विरोध जताया।गांव बसई अली हसनपुर के मुनेंद्र पाल सिंह ने कहा कि गांव से जाने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है। मोदी-योगी सरकार में भी कच्चे रास्ते से होकर जाना पड़ता है। गांव बढ़नपुर कुंजुमनपुर के राजवीर सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज के लोगों पर जबरन झूठे मुकदमे में जेल भिजवाकर अपमान किया गया है। क्षत्रिय समाज इसका बदला लेगा।लोगों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जलेसर लोकसभा क्षेत्र से पहले तीन बार सांसद रह चुके हैं। वर्ष 2019 में वह चौथी बार सांसद चुने जाने के बाद केंद्र सरकार में मंत्री बनाए गए थे, लेकिन उन्होंने जलेसर विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कराया। गांवों के लिए संपर्क मार्ग तक नहीं हैं। पानी की समस्या विकराल बनी हुई है। क्षत्रिय समाज के कई लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराकर जेल भेज दिया गया। जिससे क्षत्रिय समाज में आक्रोश है।