अलीगढ़

लाॅ शेफ फूड चैन ने खैर में खोला अपना रेस्टोरेंट

खैर रोड स्थित द सिटी हर्ट में ला-शेफ रेस्टोरेंट का उद्घाटन श्रीमती श्रुति शर्मा द्वारा किया गया

अलीगढ 14 जनवरीः खैर रोड स्थित द सिटी हर्ट में ला-शेफ रेस्टोरेंट का उद्घाटन श्रीमती श्रुति शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर लाॅ-शेफ चैन रेस्टोरेंट के संचालक श्री गोविन्द सिंह रावत ने बताया कि हमारे कई शहरों में रेस्टोरेंट संचालित हैं तथा हमारी यू.पी. के और अधिक शहरों में रेस्टारेंट खोलने की योजना है

श्री रावत ने बताया कि उनके रेस्टोरेंट की खासियत है कि उनकी हर डिश में उनका अपना एक्सपेरीमेंट किया हुआ स्वाद है, जो एक बार इस स्वाद को चख लेता है, वह कहीं और नहीं जाता। उन्होंने कहा कि यहाॅ रेस्टोरेंट खुलने से हाईवे पर आने जाने वालों लोगों के लिये व खैर के वासियों को एक ही छत के नीचे सभी तरह के डिश, चाट व पकवान मिलेंगे। इस अवसर पर मैनेजमेंट डायरेक्टर संजय शर्मा व असिस्टेंट डायरेक्टर आदित्य शर्मा ने खैर की जनता से आव्हान किया चाइनीज और कोंटीनेटल का बेहतरीन और लाजवाब स्वाद लेना हो तो एक बार अवश्य पधारें।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!