लक्ष्मीबाई का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक : धर्मेंद्र जी
अलीगढ के इतिहास में पहली बार AMU सर्किल पर भगवा झंडा लिए दौड़ी बालिकाये , भारत माता की जय बोल बनी झांसी की रानी_

अलीगढ़, – राष्ट्र सेविका समीति के तरुणी विभाग द्वारा आज अलीगढ़ में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर एक भव्य
रिले दौड़ का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ समिति की प्रान्त सह-कार्यवाहिका डा. निशा शर्मा जी ने एव प्रियंका हरकुट जी हरी झंडी दिखाकर किया।इस अवसर पर बालिकाओं ने रानी लक्ष्मीबाई के वेश में भाग लिया और अलीगढ़ की महिलाओं की शक्ति का प्रदर्शन किया। रिले दौड़ घंटाघर से प्रारम्भ होकरAMU सर्किल पर होते हुए ये दौड़ जब चौराहे पर पहुंची तो पूरा वातावरण वन्देमातरम के नारों से गूज उठा ।हैबिटेट सेंटर पर इसका समापन हुआ । जिसमें सैकड़ो महिलाओं और बालिकाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक धर्मेंद्र जी रहे । अपने उद्बोधन मेंसंबोधित करते हुए उन्होंनेकहा कि महिलाओं का समाज में बहुत बड़ा योगदान है और उन्हें अपने अधिकारों के लिए जागरूक होना चाहिए। संघ का शताब्दी वर्ष है , परिवार प्रबोधन मे महिलाओ का विशेष योगदान है । रानी लक्ष्मीबाई का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादाई है। उनका चरित्र और चिंतन आज हर माता , बहन की आवश्यकता है ।कार्यक्रम की अध्यक्षा नेहा सिंह जी ने युवाओं को रानी लक्ष्मीबाई की तरह बनने के लिए प्रेरित किया और उनके जीवन के बारे में बताया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रियंका हरकुट ने सभी का स्वागत किया और रानी लक्ष्मीबाई के जीवन को आदर्श बताया ।इस अवसर पर संघ शताब्दी वर्ष के पंच परिवर्तन की प्रदर्शनी दिखाई गयी और शाखा की बहनो ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर एक नाटक प्रस्तुत किया। जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के नारो से गूज उठा ।बालिकाओं का यष्टि प्रदर्शन लोगो के मध्य कौतुहल का विषय रहा ।महिलाये लक्ष्मीबाई बन घोड़े , गाडी , बुलेट भगवा झंडे लिए घंटाघर पर एकत्र हुई और देशभक्ति का ज्वार देखने लायक था ।।कार्यक्रम का संचालन राधा चौहान , नीलिमा जोशीने किया ।इस अवसर पर समिति से सुलक्षणा शर्मा , रुचि गोटेवाल , प्रतिभा सारस्वत , आशी , दुर्गेश , निशा , मन्दाकिनी ,मंजू , अनामिका जी, पूनम पाली , शिप्रा जी , गार्गी एवं
विभाग प्रचारक गोविंद जी साहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे ।



