अलीगढ़

लक्ष्य एजुकेशन पॉइंट्स ने आयोजित कराई प्रतियोगिता परीक्षा

स्व. शंकर लाल वर्मा की पुण्यस्मृति में आयोजित हुई परीक्षा

कासगंज।
शहर के सोरों जी रोड स्थित श्री गणेश इंटर कॉलेज में रविवार को बच्चों के मन से प्रतियोगी परीक्षाओं का भय निकालने के उद्देश्य से लक्ष्य एजुकेशन पॉइंट्स एंड कंपटीशन सेंटर कासगंज द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। केंद्र के डायरेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी संस्था के संस्थापक स्व.शंकर लाल वर्मा की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में केंद्र में शिक्षारत विद्यार्थियों के अतिरिक्त अन्य कोचिंग केंद्रों एवं लाइब्रेरी में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया गया। कुल 610 प्रतिभागियों के सापेक्ष 545 प्रतिभागी परीक्षा ने उपस्थित रहे। सकुशल परीक्षा संपन्न कराने पर डायरेक्टर जितेंद्र सिंह ने सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया।इस दौरान मदन चंद्र राजपूत, जय सिंह वर्मा, रामचंद्र वर्मा, देवेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह वर्मा, शशांक, जसपाल, जगदेव, सतीश, आकाश, अतुल आदि अध्यापकों सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!